राष्ट्रीय: वोटर लिस्ट से दलितों-पिछड़ों के नाम कटवा रही भाजपा राहुल गांधी

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा कहीं दलितों का दमन कर रही है तो कहीं उनके नाम वोटर लिस्ट से कटवा दे रही है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि 'कागज मिटाओ, अधिकार चुराओ,' बहुजनों के दमन के लिए भाजपा ने यह नया हथियार बना लिया है। कहीं वोटर लिस्ट से दलितों और पिछड़ों के नाम कटा देते हैं, तो कहीं आदिवासियों के वन अधिकार पट्टों को ही ‘गायब’ करवा देते हैं। बस्तर में 2,788 और राजनांदगांव में आधे से ज्यादा, छत्तीसगढ़ में इस तरह हजारों वन अधिकार पट्टों का रिकॉर्ड अचानक लापता कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए वन अधिकार अधिनियम बनाया, वहीं भाजपा उसे कमजोर कर उनका पहला हक छीन रही है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। आदिवासी इस देश के पहले मालिक हैं और हम हर हाल में उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे।
इससे पहले राहुल गांधी ने 'एक्स' पोस्ट में कहा कि 17 अगस्त से 'वोट अधिकार यात्रा' के साथ हम बिहार की धरती से 'वोट चोरी' के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं, यह लोकतंत्र, संविधान और 'वन मैन, वन वोट' के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।
उन्होंने आगे कहा कि हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। युवा, मजदूर, किसान, हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो। अब की बार, वोट चोरों की हार, जनता की जीत, संविधान की जीत।
बता दें कि बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चलाया, जिसमें 65 लाख मतदाताओं के नाम काट दिए गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Aug 2025 10:44 PM IST