राजनीति: सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बिहार एसआईआर मामले में पारदर्शिता बढ़ेगी शमा मोहम्मद

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसे लेकर विपक्ष ने सरकार का घेराव किया।
बिहार एसआईआर प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश महत्वपूर्ण है। इससे पहले चुनाव आयोग ने कहा था कि वह हटाए गए मतदाताओं या उनके हटाए जाने के कारणों का खुलासा नहीं करेगा। हालांकि, अब सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि यह जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जानी चाहिए और हर जगह उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह भाजपा और चुनाव आयोग के लिए झटका है। भाजपा ने 2023 में आधार को वोटर कार्ड के साथ लिंक किया था और आधार की बात आने पर भाजपा कहती है कि आधार महत्वपूर्ण नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश सराहनीय है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में इस बात का सबूत दिया कि वोट चोरी किस तरह, कहां और कैसे की जा रही है। उसके बाद से चुनाव आयोग ने इस पर कोई बयान नहीं दिया। वहीं इसके उलट भाजपा प्रेस वार्ता में जवाब दे रही है।
वायनाड और कन्नौज संसदीय क्षेत्रों पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा कि अनुराग ठाकुर झूठ बोलते हैं। उनसे इस पर सवाल करना चाहिए कि उनको यह डिजिटल डाटा कहां से मिला। कांग्रेस को चुनाव आयोग ने डिजिटल डाटा नहीं दिया है। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा और चुनाव आयोग में क्या संबंध है। यह जांच का विषय है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Aug 2025 11:45 PM IST