बॉलीवुड: स्वतंत्रता दिवस पर बोले रजा मुराद- ‘हमें वतन की मिट्टी से प्यार’

स्वतंत्रता दिवस पर बोले रजा मुराद- ‘हमें वतन की मिट्टी से प्यार’
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुणे के देहू रोड स्थित सलामती पीर दरगाह पर अभिनेता रजा मुराद ने ध्वजारोहण किया और देश के प्रति गहरी भावनाएं व्यक्त की। उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों को शुभकामनाएं देने के साथ ही कहा कि देश की मिट्टी उन्हें बेहद प्रिय है।

पुणे, 15 अगस्त (आईएएनएस)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुणे के देहू रोड स्थित सलामती पीर दरगाह पर अभिनेता रजा मुराद ने ध्वजारोहण किया और देश के प्रति गहरी भावनाएं व्यक्त की। उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों को शुभकामनाएं देने के साथ ही कहा कि देश की मिट्टी उन्हें बेहद प्रिय है।

अपने संबोधन में उन्होंने मुस्लिम समुदाय की देशभक्ति को उजागर किया। रजा मुराद ने कहा, “आलम पनाह न सुल्तान जाएंगे, जन्नत में सिर्फ साहेबे ईमान जाएंगे। इस मुल्क को लहू की जरूरत पड़ी, तो सरहद पर सिर कटाने मुसलमान जाएंगे।”

उन्होंने दोहराया कि जब भी देश को जरूरत होगी, मुस्लिम समुदाय सबसे पहले खड़ा होगा।"

रजा मुराद ने देश को एक बगीचे से जोड़ते हुए कहा, “यहां अलग-अलग रंग के फूल रहते हैं। हमें यह आजादी बड़ी मुश्किलों से मिली है। यह मिट्टी हमें बेहद अजीज है। यहीं जन्म लिया और यहीं समा जाएंगे।”

उन्होंने देश की एकता और अखंडता पर जोर देते हुए कहा कि यह देश सभी धर्मों और समुदायों का है। उनके संदेश ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी को एकजुट होकर देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

रजा मुराद ने भारतीय सेना के बलिदान को सलाम करते हुए कहा, “सेना की कोई मिसाल नहीं। चाहे नेफा बॉर्डर हो, राजस्थान हो या देश का कोई भी हिस्सा, हमारे जवान अपनी जान जोखिम में डालकर हमें सुरक्षित रखते हैं। मैं उनके बलिदान को नमन करता हूं।”

फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके रजा मुराद के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बता दें कि वह एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘द रियल एनकाउंटर’ टाइटल से एक फिल्म बन रही है, जो सत्य घटना पर आधारित है। इसके साथ ही वह संजय लीला भंसाली की एक फिल्म में भी जल्द नजर आएंगे, जिसका नाम ‘लव एंड वॉर’ है। संजय लीला भंसाली के साथ यह उनकी पांचवीं फिल्म है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Aug 2025 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story