दुर्घटना: हुमायूं के मकबरे के पास बड़ी दुर्घटना, कमरे की दीवार ढहने से कई लोग मलबे में दबे

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित हुमायूं के मकबरे में शुक्रवार को बड़ी दुर्घटना हो गई। हुमायूं मकबरे के पीछे दरगाह शरीफ पट्टे शाह के एक कमरे की छत और दीवार का हिस्सा अचानक से गिर गया, जिसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
स्थानीय दिल्ली पुलिस को शाम 3.55 बजे घटना की जानकारी मिली। थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे और बचाव कार्यों में जुट गए। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और बाद में एनडीआरएफ बचाव कार्य में शामिल हो गया।
अभी तक कुल 10-12 लोगों को मलबे से निकाला गया है। उन्हें एंबुलेंस के जरिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया। अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है। घटनास्थल से मलबे को हटाया जा रहा है। 16वीं सदी के मध्य में बना यह मकबरा पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हुमायूं के मकबरे के पीछे दोपहर करीब 3 बजे यह हादसा हुआ। दीवार गिरने की आवाज आते ही हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और तुरंत प्रशासन को फोन किया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद की और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली में निजामुद्दीन दरगाह का एक हिस्सा गिरने से कई लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों की मृत्यु भी हुई है। हमारी पार्षद सारिका चौधरी मौके पर हैं और हर संभव मदद की कोशिश कर रही हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Aug 2025 6:54 PM IST