राजनीति: राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' से बिहार की जनता पर नहीं पड़ेगा फर्क संजय सरावगी

पटना, 16 अगस्त (आईएएनएस)। ‘वोट चोरी’ और बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को सासाराम में 'वोटर अधिकार यात्रा' निकालेंगे।
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री संजय सरावगी ने राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर तंज कसते हुए कहा कि वो जो यात्रा निकाल रहे हैं, उसका असर बिहार की जनता पर नहीं पड़ने वाला है। ये लोग चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं, लेकिन जब चुनाव आयोग इनसे सवाल करता है तो सभी चुप हो जाते हैं। देश की जनता ने जिस तरह से लोकसभा चुनाव में इन लोगों को सबक सिखाने का काम किया है, इसी तरह बिहार विधानसभा चुनाव में भी इन लोगों का सफाया होने वाला है।
उन्होंने कहा कि जनता से इन लोगों का कोई सरोकार नहीं है, इसलिए वो इस तरह के मुद्दों को उठाकर जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं। राहुल गांधी जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो सरासर गलत है। ये लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। मतदाता सूची में मरे हुए लोगों का नाम काटा जाना संवैधानिक व्यवस्था है। राहुल गांधी को आयोग को गाली देने की बजाय आत्ममंथन करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार में वोटर अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हैं। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इन्हें पैदल करने वाली है। जब लोगों को सामने हार दिखाई देती है तो वो इस तरह की बयानबाजी करते हैं। जनता इन लोगों के कारनामे को देख रही है और आने वाले दिनों में इन लोगों को सही रास्ता दिखाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में बाढ़ आई हुई है। उनको बाढ़ वाले क्षेत्र में जाकर भ्रमण करना चाहिए और प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए। वहीं, उत्तराखंड में इतनी बड़ी त्रासदी आई है, वहां जाकर मदद करनी चाहिए। इन सब बातों से बेपरवाह राहुल गांधी केवल अपनी सियासत चमकाने में लगे हुए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Aug 2025 10:10 PM IST