ये लोग अपने परिवार को ही पार्टी मानते हैं, केवल उसी को बढ़ाने की कोशिश करते हैं मुख्तार अब्बास नकवी

ये लोग अपने परिवार को ही पार्टी मानते हैं, केवल उसी को बढ़ाने की कोशिश करते हैं  मुख्तार अब्बास नकवी
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्ताब अब्बास नकवी ने लालू परिवार में जारी कलह के संबंध में सोमवार को कहा कि इन लोगों को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। यह दुर्भाग्य की बात है कि ये लोग सिर्फ अपने परिवार को ही पार्टी मानते हैं और केवल उसी को बढ़ाने की कोशिश में लगे रहते हैं। इसी वजह से आज की तारीख में इन लोगों की ऐसी दुर्गति हो चुकी है।

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्ताब अब्बास नकवी ने लालू परिवार में जारी कलह के संबंध में सोमवार को कहा कि इन लोगों को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। यह दुर्भाग्य की बात है कि ये लोग सिर्फ अपने परिवार को ही पार्टी मानते हैं और केवल उसी को बढ़ाने की कोशिश में लगे रहते हैं। इसी वजह से आज की तारीख में इन लोगों की ऐसी दुर्गति हो चुकी है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा में लोगों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। हमारा शीर्ष नेतृत्व लोगों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करता है। हम लोगों के हितों को तवज्जो देते हैं। लालू परिवार में मौजूदा समय में कलह पर किसी को भी आश्चर्यचकित होने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने चुनाव लड़ने का काम नहीं किया। अगर वाकई में यह लोग जमीन पर उतरकर चुनाव लड़ते तो स्थिति कुछ और होती। इसके विपरीत यह लोग कभी चुनाव आयोग से भिड़े, तो कभी वोट चोरी का मुद्दा उछालकर आम जनता को भ्रमित करने का काम किया।

साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में अब इस पार्टी को कोई भी पूछने वाला नहीं है। मौजूदा समय में कांग्रेस की हालत कुछ ऐसी हो चुकी है कि ‘हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हे भी ले डूबेंगे’। कांग्रेस को कोई भी इस देश में अब पूछने वाला नहीं है। अगर कांग्रेस को लग रहा है कि उसकी खोई हुई विश्वसनीयता वापस लौट आएगी, तो यह उसकी गलतफहमी है। लिहाजा, उसे अपनी गलतफहमी से वापस आ जाना चाहिए। कांग्रेस राजनीति के मैदान में जिसके साथ भी जाती है, उसका बंटाधार हो जाता है।

उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों ने सुशासन की निरंतरता के लिए जदयू के पक्ष में मतदान किया है और जंगलराज की एंट्री पर रोक लगा दी है। बिहार की जनता ने अपने हितों को प्राथमिकता देती है।

भाजपा नेता ने कहा कि बिहार के लोगों ने वोट चोरी को मुद्दा बनाने वाले लोगों को माकूल जवाब देने का काम किया है। राजनीतिक मैदान में शिकस्त खाने वाले लोगों को आत्मचिंतन करना चाहिए। अपनी विसंगतियों पर विचार करना चाहिए, ताकि प्रदेश की जनता इन्हें स्वीकार करें।

उन्होंने कहा कि राजनीति के मैदान में शिकस्त खाने वालों को अब यह सोचना होगा कि सत्ता उनका जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है। जब तक यह लोग ऐसा सोचेंगे, तब तक राजनीति के मैदान में लोग इनकी धुनाई करती रहेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Nov 2025 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story