राजनीति: भाजपा के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग ईश्वर खंड्रे

बीदर, 16 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक सरकार के वन, पर्यावरण मंत्री ईश्वर खंड्रे ने शनिवार को चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी करने के चुनाव आयोग के कदम की कड़ी आलोचना की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।
खंड्रे ने कहा कि एक स्वायत्त संस्था का विपक्ष के नेता से सबूत मांगना न सिर्फ अनुचित है, बल्कि यह लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों पर भी सवाल उठाता है।
खंड्रे ने बेंगलुरु में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "विपक्ष का नेता देश में 'प्रधानमंत्री की परछाई' की तरह होता है। उन्हें संसद में जनता की आवाज उठाने और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने का पूरा अधिकार है, लेकिन चुनाव आयोग सत्तारूढ़ दल के दबाव में काम कर रहा है और उनकी स्वायत्तता पर सवाल उठ रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि आयोग का यह रवैया निष्पक्षता और पारदर्शिता के सिद्धांतों के खिलाफ है, जिससे जनता का भरोसा कम हो रहा है।
मंत्री ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग 'भाजपा के एजेंट' की तरह व्यवहार कर रहा है। उन्होंने कहा, "लोगों का चुनाव आयोग पर जो विश्वास था, वह अब खत्म हो रहा है। यह आयोग के लिए भविष्य में अच्छा नहीं होगा। देश में संविधान और लोकतंत्र सर्वोच्च है और कांग्रेस पार्टी इनकी रक्षा के लिए किसी भी तरह का बलिदान देने को तैयार है। हम संविधान को कमजोर करने की किसी भी कोशिश को कामयाब नहीं होने देंगे।"
उन्होंने राहुल गांधी के बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि विपक्ष का काम सरकार की गलत नीतियों को उजागर करना और जनता के हितों की रक्षा करना है। अगर विपक्ष के नेता अपनी बात नहीं रखेंगे, तो लोकतंत्र का क्या मतलब रह जाएगा?
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Aug 2025 11:53 PM IST