राजनीति: बिहार के मतदाताओं के साथ मजाक चल रहा है, वोट चोरी नहीं सहेंगे दीपांकर भट्टाचार्य

बिहार के मतदाताओं के साथ मजाक चल रहा है, वोट चोरी नहीं सहेंगे दीपांकर भट्टाचार्य
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक के घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे। इस यात्रा में भाकपा (माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य पूरे समय उपस्थित रहेंगे।

पटना, 17 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक के घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे। इस यात्रा में भाकपा (माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य पूरे समय उपस्थित रहेंगे।

यात्रा में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा कि एसआईआर के जरिए बिहार के मतदाताओं के साथ मजाक चल रहा है। बिहार की जनता वोट चोरी नहीं सहेगी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज से वोटर अधिकार यात्रा शुरू हो रही है। यह यात्रा 1300 किलोमीटर की है। इसकी शुरुआत सासाराम से हो रही है। यह अगस्त का महीना है, आजादी का महीना है।

उन्होंने कहा, "आजादी से संविधान मिला था और उसी संविधान से हर नागरिक को वोट का अधिकार मिला है। आज वह अधिकार खतरे में है। 65 लाख लोगों का नाम मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया। जिंदा लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। यह पूरे देश ने देखा।"

उन्होंने कहा कि 35 लाख मजदूर, जो बाहर कमाने गए हैं, उन्हें बाहरी घोषित कर दिया गया है, जबकि गुजरात के नेता पटना में आकर मतदाता बन चुके हैं। बिहार के मतदाताओं के साथ मजाक हो रहा है, जिसे सभी को मिलकर रोकना ही होगा। हर कीमत पर वोट के अधिकार की रक्षा करनी होगी, संविधान की और देश की आजादी की रक्षा करनी होगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस यात्रा में शामिल होइए और इस यात्रा के उद्देश्य को बिहार के सभी कोनों तक ले जाइए। जन-जन का एक ही पुकार, यह वोट चोरी और वोट बंदी नहीं सहेंगे। यह सीनाजोरी नहीं सहेंगे।

उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य चुनावी धांधलियों के खिलाफ जनता की आवाज को मजबूत करना और रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती-किसानी और सामाजिक न्याय जैसे बुनियादी अधिकारों के लिए पूरे राज्य में व्यापक आंदोलन खड़ा करना है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Aug 2025 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story