राजनीति: बेबुनियाद आरोपों से लोकतंत्र पर सवाल उठाना निराशा का संकेत शाइना एनसी

बेबुनियाद आरोपों से लोकतंत्र पर सवाल उठाना निराशा का संकेत  शाइना एनसी
शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाइना एनसी ने रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं के आरोपों पर जुबानी हमला किया।

मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाइना एनसी ने रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं के आरोपों पर जुबानी हमला किया।

शाइना एनसी ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पार्टी सिंबल मामले की सुनवाई में देरी पर उठाए गए सवालों पर कहा कि हमारे नेता एकनाथ शिंदे ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि हमें जनता, मतदाताओं और चुनाव आयोग से समर्थन मिला है। चुनाव आयोग ने बहुमत और विधानसभा में समर्थन के आधार पर ही हमें पार्टी का नाम और सिंबल दिया है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट या चुनाव आयोग पर सवाल उठाना निराशा का संकेत है।

बिहार से शुरू कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर टिप्पणी करते हुए शाइना एनसी ने कहा कि चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक वैधानिक प्रक्रिया है। अगर किसी पार्टी को आपत्ति है तो वे सबूत के साथ शिकायत दर्ज करें। आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर सवाल का जवाब मिलेगा। बेबुनियाद आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा।

राहुल गांधी के 'वोट चोरी' वाले आरोपों पर शाइना एनसी ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार चुनाव आयोग, ईवीएम और दूसरे मुद्दों पर बेबुनियाद बयान देते रहते हैं। एक जिम्मेदार नेता होने के नाते उन्हें सबूतों के साथ शिकायत करनी चाहिए थी, लेकिन वे अफवाह फैलाते हैं और यही उनका राजनीतिक पेशा बन गया है। लोकतंत्र की असली पहचान यही है कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'खून और पानी' एक साथ नहीं बह सकते वाले बयान पर भी उन्होंने सफाई दी। शिवसेना नेता ने कहा कि पीएम मोदी का यह बयान किसानों के लिए था। प्रधानमंत्री ने किसानों की आत्मनिर्भरता और पानी की कमी दूर करने के संदर्भ में यह बात कही थी, लेकिन विपक्षी दल इसे तोड़-मरोड़कर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं।

जगदीप धनखड़ को लेकर संजय राउत के एक्स पोस्ट पर शाइना एनसी ने कहा कि संजय राउत बी-ग्रेड फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर की तरह बयानबाजी करते हैं। वे लगातार साजिश की कहानियां गढ़ते हैं। उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया, लेकिन राउत शायद इसका सम्मान करना भी भूल गए हैं।

जीएसटी सुधार को लेकर शाइना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी 2025 का लक्ष्य आम लोगों को फायदा पहुंचाना है। इसे सरल, सस्ता और जनहितकारी बनाया जा रहा है। यह देश के नागरिकों के लिए बेहतर दिवाली गिफ्ट है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Aug 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story