राजनीति: झारखंड के व्यवसायी लगाएंगे ‘हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं’ का बोर्ड

झारखंड के व्यवसायी लगाएंगे ‘हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं’ का बोर्ड
झारखंड में राज्यभर के व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों पर 'हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं' का बोर्ड लगाएंगे। यह अभियान फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) के आह्वान पर 27 अगस्त से शुरू होगा।

रांची, 17 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड में राज्यभर के व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों पर 'हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं' का बोर्ड लगाएंगे। यह अभियान फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) के आह्वान पर 27 अगस्त से शुरू होगा।

अभियान का उद्देश्य 'आत्मनिर्भर भारत' को सशक्त करना है। रविवार को रांची में चैंबर भवन में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने एफजेसीसीआई की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'लोकल फॉर वोकल' का संकल्प अब धरातल पर दिख रहा है।

संजय सेठ खुद एफजेसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं।

उन्होंने कहा कि यह देश का पहला चैंबर है, जिसने 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान की दिशा में ठोस कदम उठाया है। उन्होंने घोषणा की कि 27 अगस्त को वे स्वयं स्टिकर लॉन्च करेंगे और दुकानों पर जाकर व्यापारियों को इस पहल के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

प्रेस वार्ता में मौजूद एफजेसीसीआई अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बताया कि राज्यभर के व्यापारी 27 अगस्त से अपने प्रतिष्ठानों पर बोर्ड लगाएंगे। उन्होंने इसे 'आत्मनिर्भर भारत' के अभियान में मील का पत्थर बताया।

महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि व्यापारी वर्ग देश की रीढ़ है और जब-जब राष्ट्र को जरूरत हुई है, व्यापारियों ने आगे बढ़कर योगदान दिया है। यह पहल छोटे कारोबारियों को नई ताकत देगी और झारखंड की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगी।

राज्यसभा के पूर्व सांसद और एफजेसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष महेश पोद्दार ने व्यापारियों से स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को प्रोत्साहन देने के लिए पीएम मोदी ने जीएसटी दरों में कमी की घोषणा की है। इससे व्यापार और उपभोक्ता दोनों को लाभ मिलेगा।

एफजेसीसीआई के सह सचिव विकास विजयवर्गीय ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर न केवल व्यापार सशक्त होगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा भी मिलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Aug 2025 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story