अपराध: झारखंड सूर्या हांसदा के मुठभेड़ के पुलिसिया दावे को अर्जुन मुंडा ने बताया झूठ, सीबीआई जांच की मांग

झारखंड  सूर्या हांसदा के मुठभेड़ के पुलिसिया दावे को अर्जुन मुंडा ने बताया झूठ, सीबीआई जांच की मांग
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा ने गोड्डा निवासी सूर्या हांसदा के कथित तौर पर पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।

गोड्डा, 17 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा ने गोड्डा निवासी सूर्या हांसदा के कथित तौर पर पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।

मुंडा रविवार को प्रदेश भाजपा की सात सदस्यीय टीम के साथ सूर्या हांसदा के गांव डकैता पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात पर घटनाक्रम की जानकारी ली।

मीडिया से बात करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि 10 अगस्त को सूर्या हांसदा को गिरफ्तार किया गया और 11 अगस्त को पुलिस ने एनकाउंटर में मारे जाने की कहानी प्लांट कर दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना कोर्ट वारंट और उचित प्रक्रिया के सूर्या को गिरफ्तार कर एनकाउंटर में मार दिया। पूरा मामला गोड्डा पुलिस की गहरी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है।

गोड्डा पुलिस ने 11 अगस्त को बोआरीजोर थाना क्षेत्र के धमनी पहाड़ के पास मुठभेड़ में सूर्या हांसदा के मारे जाने का दावा किया था।

पुलिस के अनुसार, सूर्या पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे और वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के दौरान उनके साथी पुलिस पर हमला करने की कोशिश करने लगे, जिससे मुठभेड़ हुई और सूर्या मारा गया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार और स्थानीय लोगों से बातचीत से यह सच्चाई सामने आ गई है कि सूर्या हांसदा के मुठभेड़ में मारे जाने की पुलिस की कहानी में कई झोल हैं।

उन्होंने कहा कि सूर्या पर कुल 25 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें से 14 फर्जी मामलों में अदालत से मुक्त कर दिया गया था। ज्यादातर मामलों में उन पर पुलिस ने झूठे केस किए।

मुंडा ने सूर्या हांसदा को सामाजिक तौर पर जिम्मेदार शख्स बताते हुए कहा कि उन्होंने गरीब और असहाय बच्चों के लिए स्कूल खोला था और करीब 350 बच्चों को पढ़ाते थे। सूर्या हांसदा बोरियो विधानसभा क्षेत्र से एक बार भाजपा, दो बार झारखंड विकास मोर्चा और एक बार झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे।

सूर्या हांसदा के परिजनों से मिलने गांव पहुंची भाजपा की टीम में पूर्व मंत्री अमर बाउरी, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, रणधीर सिंह, दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक अमित मंडल तथा अनिता सोरेन शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पार्टी इस मामले को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी और न्याय सुनिश्चित कराने तक पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने सूर्या हांसदा का शव कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराने की भी मांग की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Aug 2025 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story