राजनीति: राहुल गांधी का बिहार की जनता से कोई सरोकार नहीं प्रवीण खंडेलवाल

राहुल गांधी का बिहार की जनता से कोई सरोकार नहीं  प्रवीण खंडेलवाल
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है।

नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है।

बिहार में कांग्रेस और राजद की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह कोई वोटर अधिकार यात्रा नहीं है। वोट के अधिकार की चिंता करने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है, किसी राजनीतिक दल की नहीं। राहुल गांधी कोई भी यात्रा निकाल सकते हैं, लेकिन बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि राहुल गांधी को बिहार की जनता से कोई लेना-देना नहीं है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें जनता सबक सिखाने का काम करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा पूरी तरह से राजनीतिक उद्देश्यों के लिए की जा रही है। असली समस्या यह है कि उनकी पार्टी बिहार में अपनी जमीन खो रही है, और राहुल गांधी उस खोए हुए समर्थन को वापस पाने के लिए यह राजनीतिक यात्रा कर रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी अपनी हार के लिए हमेशा किसी न किसी को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। अब वे वोट का मुद्दा उठा रहे हैं। सभी जानते हैं कि कांग्रेस ने वोटों को लेकर हमेशा भावनात्मक कार्ड खेला है। जब राजीव गांधी का निधन हुआ था तो चुनाव आयोग को केवल एक सीट का चुनाव रद्द करना चाहिए था, लेकिन इसके बजाय देश भर में सभी चुनाव तीन हफ्ते के लिए स्थगित कर दिए गए। चुनाव आयोग पर सवाल उठाने की बजाय कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि राहुल गांधी को समझ में नहीं आ रहा है कि वो क्या कर रहे हैं। उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' भी की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। मैं आपको बता दूं कि अगर किसी ने कभी वोटों के साथ छेड़छाड़ की है, तो वह कांग्रेस पार्टी थी।

वहीं, भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं कि कैसे राहुल गांधी के परिवार ने 'वोट चोरी' की। सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए कि वो जब देश की नागरिक नहीं थीं, तो उन्हें वोट करने का अधिकार कैसे प्राप्त हुआ। कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाने के बजाय अपने इतिहास को याद करे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Aug 2025 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story