राजनीति: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए मुद्दा तलाशने निकले हैं राहुल गांधी उपेंद्र कुशवाहा

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए मुद्दा तलाशने निकले हैं राहुल गांधी  उपेंद्र कुशवाहा
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर तंज कसते हुए कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है और मुद्दा तलाशने के लिए बिहार में यह यात्रा निकाल रहे हैं।

पटना, 18 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर तंज कसते हुए कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है और मुद्दा तलाशने के लिए बिहार में यह यात्रा निकाल रहे हैं।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'वोटर अधिकार यात्रा' का बिहार की जनता से कुछ भी लेना-देना नहीं है। विपक्ष और राहुल गांधी के पास चुनाव के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है। चुनाव नजदीक है, इसीलिए मुद्दा तलाशने के लिए घूमने के लिए निकले हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने 'वोट चोरी' के मुद्दे पर कहा कि अगर राहुल गांधी की बातों में सच्चाई है तो वे बिहार के किसी भी गांव से 100 लोगों को सामने लाकर दिखाते, जिनका नाम वोटर लिस्ट से वंचित कर दिया गया हो। मीडिया के सामने लोगों को लेकर आते, बेवजह की बातों को उठाकर बस भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेवजह हंगामा कर रहे हैं। वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के लिए चुनाव आयोग ने एसआईआर किया। आयोग ने ड्राफ्ट भी जारी किया। अगर किसी को आपत्ति है तो वह एक माह के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकता है। लेकिन, फिर भी विपक्ष को इस मामले में सिर्फ राजनीति ही करनी है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो 'वोटर अधिकार यात्रा' के माध्यम से हासिल करना चाहते हैं, उसमें सफल नहीं होंगे। राहुल गांधी जो भी आरोप लगा रहे हैं, उन्हें हलफनामा देना चाहिए।

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कुशवाहा ने कहा, "यह एक बेहद ही निर्णायक चयन है और हम इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं। वह इस पद के लिए बिल्कुल उपयुक्त व्यक्ति हैं। हम उनके पक्ष में अपना वोट देंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Aug 2025 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story