राजनीति: जम्मू-कश्मीर  बादल फटने से तबाही पर भाजपा ने केंद्र से मांगा विशेष पैकेज

जम्मू-कश्मीर  बादल फटने से तबाही पर भाजपा ने केंद्र से मांगा विशेष पैकेज
जम्मू-कश्मीर के कठुआ और किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद आई आपदा से तबाही मची है। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा ने मंगलवार को बताया कि केंद्र से स्पेशल पैकेज की मांग के लिए पत्र लिखा गया है और पार्टी के लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

जम्मू, 19 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के कठुआ और किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद आई आपदा से तबाही मची है। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा ने मंगलवार को बताया कि केंद्र से स्पेशल पैकेज की मांग के लिए पत्र लिखा गया है और पार्टी के लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

शर्मा ने आईएएनएस से कहा, "किश्तवाड़ हादसे के बाद हमने तीन दिन का प्रवास किया था। इस दौरान पार्टी के विधायक एवं वरिष्ठ नेता मौजूद थे। 63 श्रद्धालु हमारे बीच नहीं रहे, जिसका पूरे देश को अफसोस है। हम यही चाहेंगे कि अब यह गिनती आगे न बढ़े। भगवान से हमारी प्रार्थना है कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और जो घायल हैं, जल्द से जल्द ठीक हों और अपने घरों में लौटें।"

उन्होंने कहा, "एसडीआरएफ जितनी मदद कर रहा है, वह पर्याप्त नहीं है। ऐसे समय में मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर एक विशेष पैकेज की मांग की है। जो भी नुकसान हुए हैं, उनकी भरपाई के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक स्पेशल पैकेज आना चाहिए ताकि जिन लोगों को नुकसान हुआ, उन्हें राहत मिल सके।"

भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की प्रधानमंत्री से मुलाकात और राहुल गांधी के नहीं मिलने पर उन्होंने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कोई भी बड़ा काम होता है, जो देश के लिए महत्वपूर्ण हो, वहां पर हमेशा वे नदारद रहते हैं। वे लोग कभी नहीं चाहते कि ऐसे लोगों को इज्जत मिले, जिनके कारण देश का नाम रोशन और कद ऊंचा होता है। यही कारण है कि आम जनता ने भी अपना मन बनाया है, जिसके बाद से कांग्रेस लगातार हाशिए पर आने वाली पार्टी बन गई है।"

उन्होंने कहा, "वोट बैंक के लिए राजनीति करने वाली पार्टी और तुष्टीकरण को लेकर राजनीति करने वाली पार्टी आज हाशिए पर है। कभी 400 से अधिक सीटें जीतने वाली पार्टी तिहाई के आंकड़े को भी छू नहीं पा रही है। पहले जम्मू-कश्मीर में वो सत्ता में होते थे, आज मात्र एक सीट है। उनकी सोच आम जनता को समझ आ चुकी है। वे हमेशा तुष्टीकरण और जात-पात की राजनीति करते रहे, जिसके कारण हाशिए पर हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Aug 2025 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story