दुर्घटना: दिल्ली सरिता विहार में तेज रफ्तार कार ने ट्रक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में मथुरा रोड पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई।
कार ने ट्रक को इतनी तेजी से टक्कर मारी कि इस हादसे के कारण कार में सवार तीन लोगों में से एक ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मथुरा रोड पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी।
ट्रक का ब्रेक लॉक होने के कारण उसे सड़क से हटाने में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन की सहायता से ट्रक और क्षतिग्रस्त कार को हटाया गया, जिसके बाद पीक आवर से पहले यातायात को सामान्य कर दिया गया।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सड़क किनारे झुग्गी में रहने वाले एक स्थानीय निवासी ने कहा, "रात को तेज आवाज सुनकर हम बाहर आए। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी, और ट्रक सड़क पर खड़ा हुआ था। यहां अक्सर तेज रफ्तार के कारण हादसे होते हैं।"
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने मथुरा रोड पर बढ़ते हादसों पर चिंता जताई और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चालकों से गति सीमा का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Aug 2025 9:56 AM IST