- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- रिटायरमेंट के आठ साल बाद भी पेंशन...
Chhindwara News: रिटायरमेंट के आठ साल बाद भी पेंशन नहीं मिलने से परेशान पीड़ित ने जनसुनवाई में लगाई गुहार

- पेंशन, पट्टा, परिवहन...सुनवाई की आस में दूरदराज से शिकायत लेकर आए पीड़ित
- 168 आवेदनों पर कलेक्टर की सुनवाई, मौके पर ही दिए निराकरण के निर्देश
Chhindwara News: साहब...2017 में अचानक स्वास्थ्य खराब होने की वजह से मैंने कंपलसरी रिटायरमेंट ले लिया था, लेकिन तब शाखा प्रबंधक ने रिटायरमेंट को त्यागपत्र मान लिया और मुझे पेंशन राशि देने से मना कर दिया। पिछले आठ सालों से मैं पेंशन के लिए अधिकारियों के पास गुहार लगा रहा हूं, लेकिन मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही।
मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के समक्ष शिकायत लेकर आए पीडि़त हिम्मतशाह उईके ने अपनी पीड़ा अधिकारियों को सुनाई।
हिम्मतसिंह ने बताया कि 22 साल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सेवा देने के बाद भी मुझे कर्मचारी परिवार पेंशन से वंचित रखा जा रहा है। मुझे स्वास्थ्य समस्याओं के चलते आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है, लेकिन इसके बाद भी मुझे राशि प्रदान नहीं की जा रही है।
अपनी पत्नी के साथ शिकायत लेकर आए ग्रामीण की आंखे अधिकारियों के सामने नम् हो गई। पीडि़त का कहना था कि बैंक प्रबंधक की लापरवाही का खामियाजा वो पिछले आठ सालों से भुगत रहा है, लेकिन इसके बाद भी कोई न्याय देने के लिए तैयार नहीं है।
168 आवेदन आए जनसुनवाई में
मंगलवार को जनसुनवाई में 168 आवेदन आए। जिनमें अतिक्रमण, पेंशन, जमीन पर कब्जे, पीएम जनमन आवास योजना का लाभ दिलाने, भू-अधिकार पट्टा दिलाने, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने, खसरा-नक्शा दुरूस्त कराने जैसे आवेदन शामिल थे।
नई सडक़ पर दौड़ रहे डंपर, जर्जर हो रहा रास्ता
शहर से लगे गांव गुरैया से बड़ी संख्या में शिकायत लेकर आए स्थानीय लोगों का कहना था कि कुछ दिनों पहले ही गांव में नई सडक़ का निर्माण कराया गया है, लेकिन भूमि स्वामी रुचि पति आकाश शुक्ला द्वारा यहां खेत समतलीकरण का काम किया जा रहा है। जिसके कारण नई सडक़ पर हाईवा और ट्रक दौड़ते हैं। चंद दिनों में ही सडक़ जर्जर हो गई है। हाईवा में क्षमता से अधिक मुरम और पुराव का परिवहन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने तुरंत ही परिवहन पर नकेल कसने की मांग की है।
दिव्यांगों की मांग, जल्द करें कार्यशाला
दिव्यांग एकता और कल्याण मंच द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपा गया। दिव्यांगों का कहना था कि 23 जनवरी को कार्यशाला का आयोजन किया गया था, लेकिन इसके बाद कोई कार्यशाला आयोजित नहीं की गई। कार्यशाला नहीं होने से दिव्यांगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। सामाजिक न्याय विभाग निष्क्रिय है। जबकि नियम है कि हर तीन माह में कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिए।
पीएम आवास स्वीकृत, लेकिन पट्टा नहीं दे रहे
हर्रई आदिवासी विकासखंड सवराकला से शिकायत लेकर आए सुरेश नायक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेरा प्रकरण स्वीकृत हो गया है, लेकिन अधिकारियों द्वारा मुझे पट्टा प्रदान नहीं किया जा रहा है। मेरा परिवार 35 सालों से उसी जमीन पर निवास कर रहा है। कई बार अधिकारियोंं से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से शिकायत कर दी है, लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना बताकर टाल दिया जा रहा है। अभी भी पट्टा प्रदान नहीं किया गया तो पीएम आवास के तहत जो राशि सेंक्शन की गई है उससे निर्माण नहीं हो पाएगा।
Created On :   20 Aug 2025 1:54 PM IST