Chhindwara News: पांढुर्ना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2.108 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

पांढुर्ना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2.108 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
  • अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है।

Chhindwara News: पांढुर्ना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को एक युवक को बड़ी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 2 किलो 108 ग्राम गांजा बरामद किया।

टीआई अजय मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हनुमंती वार्ड स्थित ब्रम्हणी पुलिया के पास एक युवक अवैध रूप से गांजा लेकर खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और वहां मौजूद युवक को पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी की पहचान चेतन राजू क्यूटे (25 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 2 किलो 108 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है।

इस कार्रवाई में टीआई अजय मरकाम, एसआई शिवपाल सरयाम, प्रधान आरक्षक नितेश रघुवंशी, आरक्षक सुरेन्द्र परानी और आरक्षक रामभरोस यादव शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   19 Aug 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story