- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ऑनलाइन सट्टा, पुलिस की दबिश में...
Chhindwara News: ऑनलाइन सट्टा, पुलिस की दबिश में मास्टरमाइंड सहित दो बुकी धराए

- सूचना के बाद पुलिस ने कीं कार्रवाई, आधी रात को आरोपी हो गए रिहा
- ऑनलाइन नेटवर्क के जरिए लाखों रूपए का कारोबार किया जा रहा था।
Chhindwara News: पांढुर्ना पुलिस ने मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। रविवार की रात पुलिस टीम ने शहर के एक मकान पर दबिश देकर पूरे अवैध व्यापार के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया। साथ ही उसकी निशानदेही पर अन्य दो युवकों को भी पकड़ लिया। थाने में हुई कार्रवाई के बाद मास्टरमाइंड सोनू बत्रा को पुलिस ने छोड़ दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि पांढुर्ना निवासी सोनू उर्फ भारत भूषण बत्रा पिता सुंदरलाल बत्रा मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए सोनू को आईडी वाले मोबाइल सहित रंगेहाथ धरदबोचा। जांच में पता चला कि दो अन्य युवक रतन पिता रमेश निनावे और मंगेश पिता रामाजी कामड़े दोनों सोनू से आईडी लेकर सट्टा बुक करते थे।
जिसके बाद सोनू की निशानदेही पर रतन व मंगेश को भी पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 49 और 4-ए सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इनके पास से तीन मोबाइल भी जब्त किए। हालांकि कार्रवाई के दौरान मौके से मात्र एक हजार रूपए नगदी ही बरामद हुई। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑनलाइन नेटवर्क के जरिए लाखों रूपए का कारोबार किया जा रहा था।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाईः
आईपीएल सहित कई मैचों में ऑनलाइन सट्टे के संचालन के मामले में आरोपी सोनू बत्रा पर पहले भी तीन बार कार्रवाई हो चुकी है। हालांकि हर बार कुछ ही घंटों में उसे जमानत मिल जाती थी।
इस बार आधी रात को पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद सोनू का छोड़ दिया। इधर क्षेत्र में जनचर्चा है कि सोनू बत्रा के माध्यम से पांढुर्ना शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऑनलाइन सट्टे का जाल तेजी से फैल रहा है।
Created On :   18 Aug 2025 2:24 PM IST