Chhindwara News: छिंदवाड़ा के युवक की भोपाल में हत्या, कंपनी से लौट रहे युवक की पीठ में चाकू मारकर हत्या

छिंदवाड़ा के युवक की भोपाल में हत्या, कंपनी से लौट रहे युवक की पीठ में चाकू मारकर हत्या
  • छिंदवाड़ा के युवक की भोपाल में हत्या
  • कंपनी से लौट रहे युवक की पीठ में चाकू मारकर हत्या

Chhindwara News: भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात छिंदवाड़ा के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद युवक एक कंपनी में नौकरी कर रहा था। गुरुवार रात काम खत्म कर घर लौट रहे युवक पर अज्ञात आरोपी ने चाकू से वार कर दिया था। गंभीर रूप से घायल युवक ने अपने दोस्त को फोन कर घटना बताई थी। दोस्त ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल लाकर भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

बिलखिरिया थाना प्रभारी उमेश चौहान के बताया कि उमरेठ थाना क्षेत्र के मूसादेही निवासी 22 वर्षीय िनतेश पिता दिमाग चंद्रवंशी बीई की पढ़ाई के बाद कल्याणपुर स्थित एक कंपनी में नौकरी कर रहा था। वह ओरिएंटल कॉलेज के पास अपने एक दोस्त के साथ रहता था। गुरुवार रात करीब 11:30 बजे वह कंपनी से लौटा था। बस से उतरकर वह पैदल घर जा रहा था। तभी पीछे से किसी बदमाश ने उसकी पीठ पर चाकू घोंप दिया। घायल िनतेश ने अपने रूम पार्टनर को फोन कर बताया था कि किसी ने पीछे से चाकू से हमला किया है। दोस्त मौके पर पहुंचा और िनतेश को अस्पताल में भर्ती कराया था। िनतेश का बैग और मोबाइल मौके पर ही पुलिस को मिले है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। एसपी देहात प्रमोद सिन्हा का कहना है कि अभी आरोपियों का सुराग नहीं लगा है। दोस्त शव लेकर छिंदवाड़ा रवाना हुआ है, उनके बयान होना शेष हैं।

Created On :   17 Aug 2025 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story