Chhindwara News: नदी में डूबने, सड़क हादसे और जहर से तीन लोगों की मौत, कुंडीपुरा, उमरेठ और परासिया थाना क्षेत्र की घटनाएं

नदी में डूबने, सड़क हादसे और जहर से तीन लोगों की मौत, कुंडीपुरा, उमरेठ और परासिया थाना क्षेत्र की घटनाएं
  • नदी में डूबने, सड़क हादसे और जहर से तीन लोगों की मौत
  • कुंडीपुरा, उमरेठ और परासिया थाना क्षेत्र की घटनाएं

Chhindwara News: कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सिहोरामढ़का से लगी पेंच नदी मंे नहाने उतरा युवक पानी में डूब गया। सोमवार को रेस्क्यू कर शव को नदी से बाहर िनकाला गया। दूसरी घटना उमरेठ थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो भाई कार से टकरा गए थे। हादसे में एक भाई की मौत हो गई। दूसरा घायल है। तीसरा मामला परासिया थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तीनों प्रकरणों मंे पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

ससुराल आया युवक, नदी में डूबा, रेस्क्यू कर निकाला शव-

कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि चांद के ग्राम पोनारी निवासी 44 वर्षीय विक्की पिता प्रहलाद कहार अपने ससुराल सिहोरामढ़का आया था। वह रविवार को पेंच नदी में नहाने गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। तलाश के दौरान सोमवार को नदी के बाहर उसकी चप्पल मिली। तब एनडीईआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यू कराया गया। रेस्क्यू के दौरान नदी में शव मिला है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

कार से टकराए बाइक सवार भाई, एक मृत-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि देहात के ग्राम ठाकरेढाना निवासी 43 वर्षीय राजेश यादव अपने ससुराल उमरेठ गया था। राजेश के साथ उसका भाई भी था। भुजलिया मेला देखकर वे वापस घर के लिए निकले थे। रास्ते में बाइक सवार भाई एक कार से जा टकराए। हादसे में गंभीर रुप से घायल राजेश यादव की मौत हो गई। सोमवार काे पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

जहर के सेवन से युवक की मौत-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि परासिया के ग्राम कोटका निवासी 30 वर्षीय संदीप पिता देवलाल उईके का गांव में ही ससुराल है। रक्षाबंधन पर संदीप अपने ससुराल गया था। अज्ञात कारणों से रविवार को संदीप ने ससुराल में जहर का सेवन कर लिया। परिजनों ने उसे तामिया अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार देर रात उसकी मौत हो गई।

Created On :   12 Aug 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story