Chhindwara News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, एक मृत, एक गंभीर

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, एक मृत, एक गंभीर

Chhindwara News: नेशनल हाईवे पर सिवनी शिवबर्डी के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार सौंसर निवासी करीम शेख (50) और काजलवानी निवासी आकाश मसराम (26) बाइक से पांढुर्ना की ओर आ रहे थे। इस दौरान हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल-112 की टीम ने दोनों घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान नर्स ने घायल करीम शेख को सीपीआर देकर जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। चिकित्सक ने करीम शेख को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल आकाश का इलाज जारी रहा। चिकित्सकों के अनुसार करीम के सिर में गंभीर चोट आने से अधिक खून बह गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Created On :   28 Sept 2025 12:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story