- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाला...
Chhindwara News: एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह धराया, हरियाणा, राजस्थान और सिवनी के आरोपी गिरफ्तार

- एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह धराया
- हरियाणा, राजस्थान और सिवनी के आरोपी गिरफ्तार
Chhindwara News: सौंसर नगर के स्टेट बैंक के एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकालने का झांसा देकर एक महिला का एटीएम कार्ड बदलने का मामला सामने आया था। आरोिपयों ने महिला के बैंक खाते से 73 हजार रुपए भी निकाल लिए थे। शिकायत पर पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अंतर्राज्यीय गिरोह का एक आरोपी फरार है। पुलिस ने एक बैंक खाता भी होल्ड किया है।
टीआई रुपलाल उईके ने बताया कि नागपुर रोड स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से बीती 16 जून को 55 वर्षीय अन्नपूर्णा पति अवधेश सिंह ने एक हजार रुपए निकाले थे। इस दौरान वहां मौजूद दो युवकों ने मिनी स्टेटमेंट निकालकर देने के बहाने में अन्नपूर्णा सिंह से एटीएम कार्ड मांगा और चालाकी से कार्ड बदल दिया था। महिला को कुछ समय बाद खाते से राशि निकालने के एसएमएस आने शुरू हो गए थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस ने एटीएम और आसपास लगे कैमरे से फुटेज के आधार पर हरियाणा निवासी 26 वर्षीय अकरम उर्फ पप्पू पिता अहमद अली, राजस्थान निवासी 33 वर्षीय विरेंद्र पिता गोपाल सिंह गुर्जर अौर सिवनी लखनवाड़ा निवासी 21 वर्षीय अमन पिता नसिम खान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 बी के तहत मामला कायम किया है। आरोपियों ने अलग-अलग एटीएम से 73 हजार की राशि निकाली है। इसमें से 49500 रुपए एक बैंक खाते में जमा किए है शेष राशि खर्च की गई है। पुलिस ने बैंक खाता होल्ड किया है।
आरोिपयों की धरपकड़ करने वाली टीम-
पांढुर्ना एसपी सुंदरसिंह कनेश, एसएसपी नीरज सोनी के निर्देश पर डीएसपी प्रियंका पांडे के मार्गदर्शन में सौंसर टीआई रुपलाल उईके, एएसआई रणजीत राजपूत, आरक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, रवि टेकाम, मनीष टेमरे, अखिलेश हिंगवे की टीम ने आरोिपयों की गिरफ्तारी की है।
Created On :   8 Aug 2025 2:40 PM IST