Chhindwara News: पांढुर्ना के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की नागपुर में मौत, हार्ट अटैक की वजह से नागपुर रेफर किया गया था, जांच रिपोर्ट में खुलासा

पांढुर्ना के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की नागपुर में मौत, हार्ट अटैक की वजह से नागपुर रेफर किया गया था, जांच रिपोर्ट में खुलासा
  • पांढुर्ना के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की नागपुर में मौत
  • हार्ट अटैक की वजह से नागपुर रेफर किया गया था
  • जांच रिपोर्ट में खुलासा

Chhindwara News: पांढुर्ना जिले के आदिवासी अंचल के ग्राम कौड़िया के 75 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार शाम को नागपुर के मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बुजुर्ग कोरोना संक्रमित थे। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बुजुर्ग का शव परिजनों को नहीं सौंपा गया और नागपुर में अंतिम संस्कार किया गया है। इधर बुधवार को नागपुर से रिपोर्ट आने के बाद पांढुर्ना सिविल अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है।

पांढुर्ना सिविल अस्पताल में बुजुर्ग को अटैंड करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम लहरपुरे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक के लक्षण मिलने और लगातार कम हो रहे ऑक्सीजन लेवल के चलते बुजुर्ग को नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में बुजुर्ग को यूरिन इंफेक्शन, हार्ट अटैक के लक्षण के साथ कोरोना संक्रमण की पुष्टि भी हुई है। इलाज के दौरान मंगलवार शाम को उनकी मृत्यु हो गई। प्रभारी बीएमओ डॉ. विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि बुजुर्ग को पिछले 15 दिनों से बुखार और अन्य बीमारियों के लक्षण थे। नागपुर में इलाज के दौरान जांच में कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। हालांकि उनकी आरटी-पीसीआर जांच नहीं हो सकी थी।

इधर पांढुर्ना में नहीं हो रहा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन...

पांढुर्ना से रेफर बुजुर्ग की नागपुर में मौत के बाद भी सिविल अस्पताल में कोरोना प्रोटाेकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। यहां कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए किट समेत अन्य व्यवस्था नहीं है। प्रभारी बीएमओ डॉ. श्रीवास्तव का कहना है कि वर्तमान में पांढुर्ना क्षेत्र में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति पर नजर रखे हुए है। कोरोना जांच किट और अन्य संसाधनों के लिए सीएमएचओ कार्यालय छिंदवाड़ा से मांग की गई है।

Created On :   7 Aug 2025 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story