Chhindwara News: स्वास्थ्य टीम ने 60 घरों में किया सर्वे, पीड़ित बच्चों काे दे रहे इलाज, तामिया के ग्राम टापरवानी पहुंची जुन्नारदेव एसडीएम

स्वास्थ्य टीम ने 60 घरों में किया सर्वे, पीड़ित बच्चों काे दे रहे इलाज, तामिया के ग्राम टापरवानी पहुंची जुन्नारदेव एसडीएम
  • स्वास्थ्य टीम ने 60 घरों में किया सर्वे
  • पीड़ित बच्चों काे दे रहे इलाज
  • तामिया के ग्राम टापरवानी पहुंची जुन्नारदेव एसडीएम

Chhindwara News: तामिया ब्लाॅक के माहुलझिर के ग्राम टापरवानी में डायरिया से दो बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य और प्रशासनिक महकमें मंे हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के 60 घरों का सर्वे किया है। यहां सिर्फ एक बुजुर्ग डायरिया पीड़ित मिला था। जिसे तामिया अस्पताल भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण जिस कुएं का पानी पीने के लिए इस्तेमाल करते है, पीएचई द्वारा उसमें क्लोरिनेशन किया गया है।

वहीं शनिवार को जुन्नारदेव एसडीएम कामिनी ठाकुर भी टापरवानी गांव पहुंची थी। उन्होंने गांव का निरीक्षण करने के साथ ग्रामीणों से चर्चा की और पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर संवेदना जताई। इसके अलावा स्वास्थ्य, पीएचई और एमपीईबी के अधिकािरयों को गांव में व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए है। पीएचई द्वारा जल जीवन मिशन के तहत शनिवार को हर घर में नल से पानी सप्लाई शुरू की गई है।

इलाज के बाद बच्चे स्वस्थ-

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दस्त और बुखार से पीड़ित आधा दर्जन बच्चों को तामिया अस्पताल भेजा था। इलाज के बाद सभी बच्चे स्वस्थ है। संभवत: रविवार को सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

नीम हकीम और झाेलाछाप डॉक्टरों पर करें कार्रवाई-

एसडीएम कामिनी ठाकुर ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बिना डिग्री के मरीजांे का इलाज करनेे वाले झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करें। वहीं दूसरी ओर चावलपानी निवासी दिनेश नागवंशी ने बताया कि गांव में इलाज की व्यवस्था न होने और सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के न रहने से ग्रामीणों को मजबूरी में झोलाछाप या नीम हकीम के पास जाना पड़ता है। इन नीम हकीमों के दस्तावेज और क्लीनिकों की जांच कर उचित कार्रवाई हो।

Created On :   3 Aug 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story