Chhindwara News: यूरिया के लिए सड़क पर उतरे किसान, अमरवाड़ा-सिंगोड़ी में प्रदर्शन

यूरिया के लिए सड़क पर उतरे किसान, अमरवाड़ा-सिंगोड़ी में प्रदर्शन
  • मौके पर पहुंचे अधिकारी, समझाइश के बाद माने
  • अमरवाड़ा और सिंगोड़ी के नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने वाले लोगों के खिलाफ अमरवाड़ा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

Chhindwara News: गत वर्षों की तुलना में जिले में यूरिया की आवक भरपूर है बावजूद इसकी किल्लत और किसानों का प्रदर्शन थम नहीं रहा है। बुधवार को एक बार फिर अमरवाड़ा के बस स्टैंड और सिंगोड़ी के नेशनल हाईवे पर किसानों ने प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझाइश दी और यातायात सुचारू किया।

बुधवार को यूरिया की किल्लत को लेकर सिंगोड़ी सहित आसपास के दर्जनों ग्रामों के किसानों ने सडक़ों पर उतरकर नरसिंहपुर नेशनल हाईवे के सिंगोड़ी बाइपास पर सडक़ जाम कर प्रदर्शन किया।

इस दौरान सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सिंगोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास किया। सूचना पर अमरवाड़ा एसडीएम और एसडीओपी मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा की और यूरिया का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।

अमरवाड़ा: बस स्टैंड में हुआ धरना प्रदर्शन

बुधवार सुबह किसानों ने अमरवाड़ा नगर के बस स्टैंड में एकत्र हुए और धरना देकर नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलते ही अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी कल्याणी बरकड़े व टीआई राजेंद्र धुर्वे मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद आंदोलन को खत्म कराया। एसडीएम ने किसानों से कहा कि शासन प्रशासन द्वारा अमरवाड़ा क्षेत्र में पर्याप्त यूरिया खाद उपलब्ध कराई गई है जो समस्त सहकारी समितियों में भी उपलब्ध है।

इसके बाद एसडीएम ने किसानों के लिए अमरवाड़ा मंडी में यूरिया वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था भी बनवाई। बताया जा रहा है कि किसानों की आड़ लेकर बिचौलिए बार-बार धरना प्रदर्शन आंदोलन करवा रहे हैं। कई लोग तो दो-दो, तीन-तीन बार खाद लेने पहुंच रहे हैं। कृषि उपसंचालक ने बताया कि इसकी शिकायत उन्हें भी प्राप्त हुई है जिसकी जांच भी कराई जा रही है और ऐसे बिचौलिए जो किसानों की आड़ में खाद ले रहे हैं उनकी पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

33 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज :

अमरवाड़ा और सिंगोड़ी के नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने वाले लोगों के खिलाफ अमरवाड़ा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि चक्काजाम के दौरान आवागमन प्रभावित हुआ था। अनाधिकृत तौर पर बिना परमिशन सड़क जाम करने एवं आवगमन अवरुद्ध करने पर अमरवाड़ा थाने में 20 एवं सिंगोड़ी चौकी में 13 लोगों के खिलाफ धारा 126(2), 189(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   31 July 2025 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story