Chhindwara News: कृषि अधिकारियों ने की दुकान सील, विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कृषि अधिकारियों ने की दुकान सील, विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज
  • यूरिया में गोलमाल, विधायक ने दिया धरना
  • एक खाद विक्रेता ने रात के अंधेरे में 106 बोरी यूरिया महंगे दामों में बेच दी।
  • मैनीखापा में संचालित विकास कृषि केंद्र में 560 बैग यूरिया आया था

Chhindwara News: प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में यूरिया वितरण की व्यवस्था तय होने के बाद भी निजी खाद विक्रेता कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला बुधवार को मैनीखापा में सामने आया। यहां एक खाद विक्रेता ने रात के अंधेरे में 106 बोरी यूरिया महंगे दामों में बेच दी।

यह बात पता चलते ही बुधवार को विधायक नीलेश उइके ने मैनीखापा में दुकान के सामने किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया। कृषि विभाग के अमले ने मैनीखापा पहुंचकर खाद दुकान को सील कर दिया और देर रात को खाद विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

विधायक नीलेश उके ने बताया कि मैनीखापा में संचालित विकास कृषि केंद्र में 560 बैग यूरिया आया था, दुकानदार ने रात में दुकान बंद करने के बाद सुबह तक डेढ़ सौ बोरी यूरिया महंगे दामों में बेच दी। इस बात की सूचना मिलने पर किसानों के साथ दुकान का मुआयना किया तो गोलमाल की आशंका नजर आई।

इसकी जानकारी तहसीलदार, टीआई और कृषि विभाग के अधिकारियों को दी। उइके ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को खरीफ सीजन के लिए पर्र्याप्त यूरिया उपलब्ध नहीं करा पा रही है। किसान एक-एक बोरी यूरिया के लिए सुबह से शाम तक भूखे प्यासे कतार में लग रहे हैं।

एईओ ने दर्ज कराई एफआईआर

कलेक्टर के निर्देश पर जिले की सभी निजी खाद दुकानों में यूरिया वितरण की निगरानी के लिए कृषि अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मैनीखापा की दुकान में कृषि विस्तार अधिकारी शारदा उइके सोमवार मंगलवार की मौजूदगी में यूरिया वितरण किया गया।

बुधवार को जब यूरिया बैग में धांधली की जांच की गई तो पता चला कि 106 बैग कम हैं। कालाबाजारी की शिकायत के बाद कृषि अधिकारियों ने दुकान को सील कर दिया। एईओ शारदा उइके ने लावाघोगरी थाना में दुकान विक्रेता विकास सूर्यवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

Created On :   24 July 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story