- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सूने मकान में सेंध लगाने वाले चार...
Chhindwara News: सूने मकान में सेंध लगाने वाले चार नाबालिग धराए, नकदी समेत जेवर जब्त

- पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की सूचना पर एक संदेही को पकड़ा था।
- एसपी अजय पांडे ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Chhindwara News: कोतवाली थाना क्षेत्र के नई कब्रिस्तान के समीप एक सूने आवास का ताला तोड़कर नकदी और लाखों रुपए कीमत के जेवर अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से नाबालिग को पकड़ा था। पूछताछ में उसने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने चारों अपचारी बालकों को पकड़ा और उनकी निशानदेही पर लगभग डेढ़ लाख रुपए नकद और ढाई लाख रुपए कीमत के जेवर जब्त किए है।
पुलिस ने बताया कि नई कब्रिस्तान निवासी मेहरोज पिता लाल खान ने 20 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 जुलाई को वह अपने परिवार के साथ सिवनी गया था। 19 जुलाई को वह घर लौटा तो पीछे का दरवाजा खुला था और घर से लगभग 2 लाख रुपए नकद और दो सोने की अंगूठी, दो जोड़ी सोने की बाली अज्ञात चोर चुरा ले गए है।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की सूचना पर एक संदेही को पकड़ा था। संदेह के आधार पर शिवनगर कॉलोनी के अपचारी बालकों को पकड़ा गया था। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना कबूल लिया है। नाबालिगों की निशानदेही पर पुलिस ने 1 लाख 47 हजार रूपए नकद और 2 लाख 50 हजार रुपए कीमत के जेवर जब्त किए है।
पुलिस टीम को मिलेगा पुरुस्कार-
चोरी का खुलासा करने वाली टीम में टीआई आशीष धुर्वे, एएसआई ब्रिजेश रघुवंशी, प्रकाश सनोडिया, आरक्षक अमित तोमर, विकास बैस, सुरेन्द्र रघुवंशी और साइबर टीम शामिल है। एसपी अजय पांडे ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Created On :   23 July 2025 1:12 PM IST