Chhindwara News: सिस्टम की शर्मनाक तस्वीर, छिंदी सरकारी अस्पताल में लटका ताला, गेट पर प्रसव

सिस्टम की शर्मनाक तस्वीर, छिंदी सरकारी अस्पताल में लटका ताला, गेट पर प्रसव
  • छिंदी स्वास्थ्य केन्द्र का मामला, रविवार को अस्पताल नहीं पहुंचे ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ
  • ड्यूटी डॉक्टर समेत पूरा स्टाफ रविवार काे साप्ताहिक अवकाश मना रहा था।
  • अस्पताल में चिकित्सक व स्टाफ न होने की शिकायतें अक्सर मिलती है।

Chhindwara News: तामिया ब्लॉक के छिंदी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार सुबह स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं की पोल खोलने वाली एक घटना सामने आई। अस्पताल गेट पर ताला लगा होने से प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक गर्भवती ने गेट पर ही बच्चे को जन्म दिया। प्रसव पश्चात पहुंची एएनएम और आया ने अस्पताल का ताला खोलकर जच्चा-बच्चा वार्ड में शिफ्ट कराया। बेहतर इलाज न मिलने पर लगभग दो घंटे बाद परिजन जच्चा-बच्चा को लेकर घर चले गए। ड्यूटी डॉक्टर समेत पूरा स्टाफ रविवार काे साप्ताहिक अवकाश मना रहा था। चिकित्सक व स्टाफ की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

रविवार सुबह छिंदी से 13 किलोमीटर दूर स्थित पंचायत चौराडोंगरी से आशा कार्यकर्ता सरस्वती उईके ने गर्भवती 20 वर्षीय दुर्गाबाई पति सुरेन्द्र उईके को छिंदी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया था। अस्पताल गेट पर ताला लगा होने से सुबह लगभग 11 बजे दुर्गा ने गेट पर ही बच्ची को जन्म दिया।

उईके परिवार ने स्थानीय एएनएम जयश्री धुर्वे को फोन कर गेट पर डिलेवरी होने की जानकारी दी थी। तब वे आया अनारवती के साथ अस्पताल पहुंची और गेट खाेलकर जच्चा- बच्चा को वार्ड में शिफ्ट कराया। महिला के पति सुरेन्द्र उइके ने बताया कि एम्बुलेंस को फोन लगाया था, किन्तु फोन नहीं लगा। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर निजी वाहन से गर्भवती पत्नी दुर्गा को छिंदी अस्पताल लाए थे। अस्पताल गेट पर ही दुर्गा का प्रसव हो गया।

अस्पताल से अक्सर नदारद रहता है स्टाफ-

भाजपा नेता हजारी साहू का कहना है कि अस्पताल में चिकित्सक व स्टाफ न होने की शिकायतें अक्सर मिलती है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इस समस्या से बीएमओ को अवगत कराया गया था। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए सीएमएचओ से चर्चा करेंगे।

क्या कहते हैं अधिकारी-

रविवार को छिंदी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीएचओ डॉ बिरजू धुर्वे, नर्स मैनाज खान और विद्या साहू की ड्यूटी थी। अस्पताल गेट पर प्रसव होने की जानकारी मिली है। इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

-डॉ. विजय सिंग, बीएमओ, तामिया

Created On :   21 July 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story