- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कीचड़ में डिलेवरी..दुष्कर्म पीड़िता...
Chhindwara News: कीचड़ में डिलेवरी..दुष्कर्म पीड़िता ने बस स्टैंड के समीप जन्मा नवजात

- आसपास मौजूद लोगों ने मदद कर बच्चें को पहुंचाया अस्पताल
- मामला अमरवाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां 15 वर्षीय बालिका दुष्कर्म का शिकार हुई थी।
Chhindwara News: परासिया नगर पालिका बस स्टैंड के समीप मंगलवार दोपहर को दुष्कर्म पीड़िता ने एक नाबालिग नवजात को जन्म दिया। बारिश की वजह से जहां नाबालिग का प्रसव हुआ वहां कीचड़ था। आसपास मौजूद हिना शाह और संतोष बाथव ने जच्चा-बच्चा को कीचड़ से उठाकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में नर्सिंग स्टॉफ ने जच्चा-बच्चा की साफ सफाई और प्राथमिक चिकित्सा सेवा देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
मंगलवार को आशा कार्यकर्ता के साथ 15 वर्षीय गर्भवती परासिया अस्पताल जांच कराने आई थी। आशा कार्यकर्ता के बच्चे का भी स्वास्थ्य खराब था। आशा कार्यकर्ता ने जांच के बाद गर्भवती को बस स्टैंड लाकर गांव जाने के लिए ऑटो में बैठा दिया था और वह अपने बच्चे का इलाज कराने चली गई थी।
इस दौरान ऑटो से उतरकर नाबालिग बाथरूम के लिए बस स्टैंड के समीप गई थी। इसी दौरान उसका प्रसव हो गया। जहां नाबालिग का प्रसव हुआ वहां कीचड़ था। आसपास के लोगों ने जच्चा-बच्चा को अस्पताल पहुंचाया। परासिया बीएमओ डॉ अंकित सहलाम ने बताया कि नवजात बच्ची कमजोर है, प्री-मैचुअर डिलेवरी होने से जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह है मामला-
मामला अमरवाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां 15 वर्षीय बालिका दुष्कर्म का शिकार हुई थी। अमरवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई थी। वह लगभग एक सप्ताह पहले रावनवाड़ा क्षेत्र में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर आई थी। यहां से मंगलवार को आशा कार्यकर्ता के साथ परासिया अस्पताल आई थी। यहां से लौटते वक्त उसका प्रसव हो गया।
देरी से पहुंची महिला चिकित्सक-
बस स्टैंड के समीप प्रसव पश्चात लगभग 3 बजकर 45 मिनट पर जच्चा-बच्चा को अस्पताल पहुंचाया गया था। जच्चा-बच्चा की जांच के लिए शाम करीब 5 बजे डॉ शशि अतुलकर और लगभग आधा घंटे बाद डॉ रेणु सिंह अस्पताल पहुंची थी। जिसके बाद जच्चा- बच्चा को जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉ शशि अतुलकर ने बताया कि पीड़िता के पास आंगनबाड़ी का कार्ड था, जिसके अनुसार उसकी दो बार जांच हुई है। उसके प्रसव की तिथि दर्ज नहीं थी, प्रसव दर्द भी नहीं था। इसीलिए सोनोग्राफी करवाने निर्देशित किया गया था।
Created On :   23 July 2025 1:05 PM IST