- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तीन साल पहले मिल जाना था क्रमोन्नति...
Chhindwara News: तीन साल पहले मिल जाना था क्रमोन्नति का लाभ, अब भी कार्यालयों में घूम रही फाइल

- देरी की मुख्य वजह डीईओ कार्यालय से ही प्रस्ताव मांगने में हुई देरी, नतीजा शिक्षकों का नुकसान
- शिक्षकों को नियमानुसार मिलने वाली १२ और २४ वर्ष की क्रमोन्नति का लाभ सालों बाद भी नहीं मिल रहा है।
Chhindwara News: प्राथमिक-माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को १२ और २४ साल की सेवा देने के बाद मिलने वाली क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है। शिक्षा और ट्राइबल विभाग के अंतर्गत आने वाले ऐसे तकरीबन दो हजार से ज्यादा शिक्षक है जिनकी क्रमोन्नति की फाइल कार्यालयों में घूम रही है। शिक्षकों से चर्चा करने पर उनका कहना था कि क्रमोन्नति का लाभ तीन साल पहले वर्ष 2022 में मिल जाना था लेकिन अब भी आदेश नहीं हुए है।
दूसरी ओर इसकी मुख्य वजह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिम्मेदारों की ओर से देरी से प्रस्ताव मांगना बतया जा रहा है। नतीजा इसके कारण शिक्षकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वर्तमान में क्रमोन्नति की फाइल जिला पंचायत सीईओ कार्यालय में है। प्राथमिक शिक्षक के क्रमोन्नति देने का अधिकारी डीईओ और माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों को क्रमोन्नति की प्रक्रिया संयुक्त संचालक कार्यालय जबलपुर की ओर से होती है। वहीं एक जुलाई २०१८ से अध्यापकों की सेवा शर्तों में परिवर्तन होने के कारण पंचायत अधिकारी के पास भी इन फाइलों को भेजा जाता है।
ऐसे समझे मामला
प्राथमिक शिक्षक जिनकी १२ साल की सेवा अवधि वर्ष २०१० में होने पर क्रमोन्नति का लाभ मिल चुका है। लेकिन नियमानुसार २४ वर्ष की सेवा अवधि वर्ष 2022 में हो जाती है। यानी २४ वर्ष की सेवा अवधि क्रमोन्नति का लाभ उन्हें वर्ष 2022 में मिल जाना चाहिए। लेकिन तीन साल बाद भी अब तक क्रमोन्नति की फाइल अटकी हुई है।
एक प्राथमिक शिक्षक को इसका लाभ नहीं मिलने से औसतन तीन से साढ़े तीन हजार रुपए प्रतिमाह का नुकसान हो रहा है। वहीं कुछ शिक्षक ऐसे भी है जिन्हें १२ वर्ष क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिला है।
इनका कहना है
- शिक्षकों को नियमानुसार मिलने वाली १२ और २४ वर्ष की क्रमोन्नति का लाभ सालों बाद भी नहीं मिल रहा है। जिला पंचायत कार्यालय में भी फाइल लंबित है जिसके निराकरण का इंतजार है।
-नंदकुमार शुक्ला, प्रांतीय सह संगठन मंत्री, मप्र शिक्षक संघ
Created On :   22 July 2025 1:19 PM IST