Chhindwara News: डीपीसी-बीएमओ का रुकेगा वेतन, एएनएम की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश

डीपीसी-बीएमओ का रुकेगा वेतन, एएनएम की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश
  • लापरवाही पर कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में की कार्रवाई
  • बैठक में कलेक्टर द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने 90 फीसदी ही प्रवेश का आंकड़ा सामने रखा।
  • कलेक्टर के समक्ष स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही का मामला सामने आया।

Chhindwara News: लापरवाही पर सोमवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने दो अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की। छटवीं कक्षा में 100 फीसदी प्रवेश नहीं कराने पर छिंदवाड़ा डीपीसी का वेतन रोकने के लिए आदेशित किया था। बैठक में कलेक्टर द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने 90 फीसदी ही प्रवेश का आंकड़ा सामने रखा। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्रीसिंह ने वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।

इसके बाद कलेक्टर के समक्ष स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही का मामला सामने आया। छिंदी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गेट बंद होने के कारण एक गर्भवती महिला को अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। कलेक्टर श्री सिंह ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित बीएमओ का एक सप्ताह का वेतन रोकने और एएनएम की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि बीएमओ एवं एएनएम निर्धारित समय पर अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर उपस्थित रहें। स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।

गोद लिए गए स्कूलों का निरीक्षण अनिवार्य-

कलेक्टर ने अधिकारियों को उनके द्वारा गोद लिए गए स्कूलों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इन स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं, स्वच्छता और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो।

जगह-जगह खड़ी बसों पर जताई नाराजगी: कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में यह बात स्पष्ट की कि जिले में कई स्थानों पर अब भी निजी बसें अव्यवस्थित ढंग से खड़ी की जा रही हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसी स्थिति में नियमित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और संबंधित बस मालिकों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई हो।

Created On :   22 July 2025 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story