- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- एसडीएम ने झिरपा मूंग खरीदी केंद्र...
Chhindwara News: एसडीएम ने झिरपा मूंग खरीदी केंद्र में किया औचक निरीक्षण, जांच में सामने आई धांधली

- गड़बड़ी...पचास किलो के तौल में एक किलो अधिक मूंग
- किसानों ने बताया कि राजनीतिक दबाव में अन्य लोगों की मूंग तुलाई पहले हो रही है।
Chhindwara News: ब्लाक तामिया के झिरपा मूंग खरीदी केन्द्र में मंगलवार को जुन्नारदेव एसडीएम कामनी ठाकुर ने औचक निरीक्षण किया। यहां 50-50 किलो क्षमता वाली प्रत्येक बोरी में 8 सौ से एक किग्रा अधिक मूंग तौलना पाया गया। जिस पर खरीदी केन्द्र प्रभारी सहित अन्य के खिलाफ पंचनामा तैयार किया गया, जो संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई के लिए प्रकरण भेजा जाएगा।
एसडीएम ने किसानों ने केन्द्र से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। किसानों ने बताया कि यहां शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है। किसानों ने बताया कि राजनीतिक दबाव में अन्य लोगों की मूंग तुलाई पहले हो रही है। जिन किसानों का पहले से नंबर लगा है, उन्हें इंतजार करने कहा जा रहा है।
इस मामले में एसडीएम ने केन्द्र प्रभारी को नियमों की अनदेखी नहीं करने हिदायत देते हुए कहा कि बाहरी दबाव में कार्य न हो। केन्द्र में चार मजदूरों को काम पर लगाया गया, जिसकी संख्या बढ़ाने भी निर्देशित किया गया। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति झिरपा के खरीदी केन्द्र प्रभारी शोभाराम राय कहते हैं कि मुझे कुछ नहीं बताना, जो कहना था, एसडीएम से कह दिया।
सहायक केन्द्र प्रभारी रविशंकर निनोरिया कहते हैं कि तामिया ब्लाक का एकमात्र झिरपा खरीदी केन्द्र में 186 किसानों से 4 हजार, 486 क्विंटल 50 किलो खरीदी हो चुकी है। यहां 419 किसानों का पंजीयन हो चुका, जिनसे लगभग 8 हजार क्विंटल खरीदी का लक्ष्य है। पिछले साल लगभग साढ़े 8 हजार क्विंटल खरीदी हुई थी। केन्द्र में मूंग खरीदी 15 जुलाई से शुरू हुई, जो 5 अगस्त तक जारी रहेगी।
Created On :   30 July 2025 1:48 PM IST