- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- प्रेस कॉम्प्लेक्स में सेंधमारी...
Chhindwara News: प्रेस कॉम्प्लेक्स में सेंधमारी वेंटीलेटर उखाड़कर दुकान में घुसे चोरों ने नकदी उड़ाई

- प्रेस कॉम्प्लेक्स में सेंधमारी वेंटीलेटर उखाड़कर दुकान में घुसे चोरों ने नकदी उड़ाई
- शहर में चोरों का आतंक
- पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल
Chhindwara News: शहर के बीच फव्वारा चौक से लगे प्रेस कॉम्प्लेक्स की एक मोबाइल शॉप में सेंधमारी की घटना सामने आई है। वेंटीलेटर उखाड़कर अज्ञात चोर दुकान के अंदर घुसे थे। यहां से चोर काउंटर में रखे नकदी उड़ा ले गए। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुिलस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। शहर के इस तरह की वारदात पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर रही है।
टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि कस्टम होम में सेंधमारी कर अज्ञात बदमाश नकदी चुरा ले गए है। दुकान संचालक सुनील साहू ने शिकायत की है कि दुकान में एक सप्ताह की बिक्री के आठ से दस लाख रुपए रखे थे। सोमवार को खुलने पर चोरी की घटना सामने आई। दुकान के वेंटीलेटर से घुसे चोरों ने सिर्फ नकदी चुराई है दुकान में रखे मोबाइल या अन्य िकसी सामान को साथ नहीं ले गए। पुिलस मामले के आरोिपयों की तलाश कर रही है।
सीसीटीवी कैमरे से नहीं मिला सुराग-
पुलिस ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने की वजह से उसमें वारदात कैद नहीं हुई है। दुकान के पिछले िहस्से से दुकान के भीतर घुसे थे। पुिलस टीम दुकान के पिछले हिस्से में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल-
शहर में इस तरह चोरी की वारदात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। फव्वारा चौक से लेकर बस स्टैंड तक देर रात में पुलिस की मौजदूगी रहती है इसके बाद भी चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। इससे यह साफ है कि पुलिस रात्र गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है।
Created On :   29 July 2025 6:27 PM IST