Chhindwara News: बुआ को लगा करंट, बचाने का प्रयास कर रहा भतीजा भी चपेट में आया, दोनों की मौत

बुआ को लगा करंट, बचाने का प्रयास कर रहा भतीजा भी चपेट में आया, दोनों की मौत
  • बुआ को लगा करंट, बचाने का प्रयास कर रहा भतीजा भी चपेट में आया
  • परासिया के गायगोहान में हुआ हादसा
  • परिवार में पसरा मातम

Chhindwara News: परासिया थाना क्षेत्र के ग्राम गायगोहान में रविवार दोपहर एक दुखद हादसा सामने आया है। यहां करंट की चपेट में आई एक महिला को बचाने का प्रयास कर रहा उसका भतीजा भी चपेट में आ गया। दोनों को बेसुध हालत में परिजनांे ने जिला अस्पताल लाया था। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे मंे बुआ और भतीजे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि गायगोहान निवासी 60 वर्षीय सुमरोबाई पति फग्गू यदुवंशी रविवार दोपहर लगभग 12 बजे बारिश के दौरान घर के सामने बंधी गाय खोल रही थी तभी वह समीप लगे ट्रांसफार्मर से फैले करंट की चपेट में आ गई। सुमरोबाई की चीख सुनकर भतीजा 27 वर्षीय पवन पिता नेवालाल यदुवंशी अपनी बुआ को बचाने दौड़ पड़ा। बुआ को तड़पता देख पवन ने उसका हाथ पकड़कर करंट से दूर करने का प्रयास किया, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। बुआ और भतीजे को बेसुध हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल लाया। जहां िचकित्सकों ने दोनों को मृत घोिषत कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच मंे लिया है।

बच्चों के सिर से उठा पिता का साया-

घर के इकलौते बेटे पवन की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पवन की लगभग चार साल पहले शादी हुई थी। उसके दो बच्चे है एक वर्षीय बेटा और दो वर्षीय बेटी है। मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। पवन किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

एमपीईबी की टीम कर रही जांच-

इधर कुंडालीकलां विद्युत वितरण केन्द्र के जेई योगेश डेहरिया का कहना है िक घटना की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची थी। किन कारणों से करंट फैला इसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   28 July 2025 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story