- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कचरे के ढेर में लगी अंदरूनी आग पर...
Chhindwara News: कचरे के ढेर में लगी अंदरूनी आग पर अभी भी कंट्रोल नहीं

- 382 मिलीमीटर बारिश के बावजूद, 89 दिन से धधक रही जामुनझिरी की पहाड़ी
- अप्रैल में भीषण गर्मी के चलते जामुनझिरी में मौजूद सैकड़ों टन कचरा अचानक धधकने लगा था।
Chhindwara News: 24 अप्रैल को नगर निगम के जामुनझिरी स्थित कचरे के पहाड़ में आग धधक गई थी। इस घटना को पूरे 89 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। जबकि सिर्फ छिंदवाड़ा विकासखंड मेें 382 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इसके बावजूद सैकड़ों टन कचरे से अभी भी धुआं निकल रहा है। अब तो निगम ने भी यहां आग बुझाने के प्रयास बंद कर दिए हैं।
अप्रैल में भीषण गर्मी के चलते जामुनझिरी में मौजूद सैकड़ों टन कचरा अचानक धधकने लगा था। दोपहर तकरीबन 12 बजे लगी आग को दूसरे दिन तक बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई भी प्रयास सफल नहीं हुए अधिकारियों का तब कहना था कि बारिश आते ही यहां लगी आग अपने आप बुझ जाएगी। दरअसल, आग इतनी तेजी से फेली थी कि अधिकारियों द्वारा सैकड़ों फायर बिग्रेडों के माध्यम से भी इस पर काबू नहीं पाया जा रहा था।
जिले मेें मानसून आए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, इस दौरान सिर्फ छिंदवाड़ा विकासखंड में 382 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले दिनों लगातार तीन दिनों तक बारिश भी हुई, लेकिन जामुनझिरी में मौजूद कचरे के पहाड़ से अभी भी धुआं निकल रहा है।
आग पर काबू नहीं, इसके बाद भी यहीं डंपिंग
निगम की गाडिय़ां अभी भी यहीं कचरा डंप कर रही है। सूखा कचरा डंप होने के कारण फिर से आग यहां लग जाती है। कचरा लेकर जाने वाले डंपर चालक भी जहां आग लगी है। वहीं कचरा फेंक कर आ जाते हैं। जिसके कारण फिर से सूखे कचरे में आग भभक जाती है।
135 टन कचरा मौजूद
निगम ने कचरा प्लांट का टेंडर देने के पहले आंकलन किया था कि यहां पर 1 लाख 35 हजार टन कचरा मौजूद है। 6 करोड़ का टेंडर दिल्ली की रामचरण कंपनी को दिया गया था। जिसको आठ महीने में पूरी प्रोसेसिंग करनी थी, लेकिन इस बीच ही यहां आग लग गई।
इसलिए भी नहीं हो पा रही कंट्रोल
अप्रैल में जब यहां आग लगी तो निगम अधिकारियों ने दो-तीन दिनों तक यहां आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन बाद में इन प्रयासों को बंद कर दिया गया। इस गलती के कारण आग कचरे के ढेर के अंदर तक पहुंच गई। अभी बारिश तो हुई लेकिन इतनी भी नहीं की पानी सैकड़ों टन कचरे के अंदर तक जा सकें।
Created On :   22 July 2025 1:32 PM IST