Chhindwara News: युवती ने डस्टबिन में भरकर लाया नवजात और कूढ़े में फेंक दिया, कुत्तों ने नोंचा

युवती ने डस्टबिन में भरकर लाया नवजात और कूढ़े में फेंक दिया, कुत्तों ने नोंचा
  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना
  • गनीमत है कि लोगों ने नवजात को नोंच रहे कुत्तों के झुंड को देख लिया।
  • पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना मिली थी कि नवजात का शव पड़ा हुआ है।

Chhindwara News: कोतवाली थाना क्षेत्र में मानवता को झंकझोर देने वाली एक घटना सामने आई। यहां एक युवती ने कचरे की बाल्टी में नवजात भरकर लाया और कचरे के ढ़ेर में फेंक दिया। आवारा कुत्ते नवजात के शव को नोंच रहे थे। आसपास के लोगों ने कुत्ते के झुंड को भगाया तो शव देखकर उनके भी होश उड़ गए। लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। नवजात को बाल्टी में लाकर फेंकने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस किराए के मकान में रहने वाली युवतियों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना मिली थी कि नवजात का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव को उठाकर पीएम के लिए शवगृह में लाकर रखा था। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद नवजात का कफन दफन कराया गया है। इस मामले में टीआई आशीष धुर्वे का कहना है कि मृत नवजात का पीएम कराया गया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद युवती से पूछताछ की जा रही है। शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

किराए के मकान में रह रही थी युवतियां-

बताया जा रहा है कि दो युवती इस क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही थी। इन युवतियों के घर आकर एक युवती रह रही थी। संभावना जताई जा रही है कि इसी युवती ने नवजात को जन्म दिया है। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में किसी तरह का खुलासा नहीं किया है।

गनीमत है कि लोगों ने देख लिया-

गनीमत है कि लोगों ने नवजात को नोंच रहे कुत्तों के झुंड को देख लिया। कुछ देर और लोगों की नजर नहीं पड़ती ताे शायद कुत्ते शव को पूरी तरह से खा लेते। आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुिलस टीम मौके पर पहुंची थी।

Created On :   21 July 2025 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story