Chhindwara News: यूरिया के लिए हाहाकार...खाद नहीं मिली तो मचा बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा

यूरिया के लिए हाहाकार...खाद नहीं मिली तो मचा बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
  • अफसरों की अपील- किसान धैर्य रखें, दो दिन में 6 हजार मीट्रिक टन मिलेगी यूरिया
  • अफसरों ने किसानों से अपील की है कि दो दिन धैर्य रखें
  • बीते एक सप्ताह से जिले में यूरिया की आपूर्ति डिमांड के अनुरुप कम हो रही है।

Chhindwara News: मक्के की फसल में यूरिया की जरूरत महसूस होते ही जिले में डिमांड बढ़ गई है। आपूर्ति नहीं होने से किसान परेशान हैं। बुधवार को परासिया रोड मार्कफेड के गोदाम में किसानों ने यूरिया नहीं मिलने पर हंगामा मचाया। किसान विरोध प्रदर्शन पर उतर आए थे। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने मोर्चा संभालते हुए किसानों को शांत कराया। इधर अफसरों ने किसानों से अपील की है कि दो दिन धैर्य रखें, 4 रैक यूरिया से 2 दिन में 6 हजार मीट्रिक टन खाद जिले में उपलब्ध हो जाएगी।

गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह से जिले में यूरिया की आपूर्ति डिमांड के अनुरुप कम हो रही है। इस वजह से किसान दिन भर कतार में खड़े हो रहे हैं, इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। बुधवार को परासिया नाका स्थित मार्कफेड के गोदाम में किसानों ने हंगामा मचाया। खाद नहीं मिलने का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। अफसरों की टीम ने किसानों को शांत कराया।

दो दिन में 4 रैक यूरिया मिलेगी हमें

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में छिंदवाड़ा व पांढुर्ना जिले के विभिन्न सहकारी व निजी क्षेत्र में 3 हजार मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। शासन ने 4 रैक यूरिया प्रदान की है। जो ट्रांजिट में है। चंबल, इफको, आईपीएल, ब्रम्हपुत्र वेली कंपनी की यूरिया आवंटित की जाकर जिले में भेजी जा रही है। अगले 2 दिन में जिले को 6 हजार मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध होगी।

इनका कहना है

किसान किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, दो दिन बाद अपने नजदीकी मार्कफेड गोदाम या सहकारी विक्रय केंद्र से यूरिया प्राप्त कर सकते हैं।

- शीलेंद्र सिंह, कलेक्टर छिंदवाड़ा

Created On :   17 July 2025 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story