Chhindwara News: सामूहिक कन्या विवाह में बड़ा खेल...260 सीलिंग लगी, 690 का भुगतान

सामूहिक कन्या विवाह में बड़ा खेल...260 सीलिंग लगी, 690 का भुगतान
  • परासिया विधायक सोहन वाल्मिक ने विधानसभा में उठाया सामूहिक कन्या विवाह में गड़बड़ी का मामला
  • जनरेटर चला नहीं, डीजल पर खर्च हो गए सात हजार रुपए, भोजन, चाय-नाश्ता समेत अन्य व्यवस्थाओं के खर्च में भी गोलमाल

Chhindwara News: आयोजन से पहले ही यानी टेंडर प्रक्रिया के दौरान से ही संदेह के घेरे में रहे मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह में खेल अब सामने आ रहा है। जनपद पंचायत परासिया द्वारा कराए गए सामूहिक कन्या विवाह के आयोजन में पंडाल से लेकर भोजन व चाय-नाश्ता और यहां तक कि सात फेरों के लिए बनाई गई वेदी में भी बड़ा गोलमाल बताया जा रहा है।

13 अप्रैल 2025 को परासिया के ईडीसी ग्राउंड में हुए आयोजन में पंडाल व्यवस्था के तहत 260 सीलिंग लगाई गई। एक लाइन में 15 सीलिंग लगाई, कुल 5 लाइन थी। भोजन की व्यवस्था में 10, स्टेज पर 10, सामूहिक भोजन स्थल पर 40 सीलिंग लगी थी।

इसके अलावा तीन सीलिंग अन्यत्र लगाई गई थी, जबकि बिल भुगतान 690 सीलिंग लगाना दर्शाया गया है। गरीब कन्याओं के विवाह में हुए उक्त गोलमाल को परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मिक ने विधानसभा में उठाया है।

कोल्डड्रिंक, छाछ, लस्सी का लुत्फ भी उठाया:

सामूहिक विवाह आयोजन में कोल्डड्रिंक छाछ और लस्सी का लुत्फ भी खूब उठाया गया। 300 नग कोल्डड्रिंक पर 54 सौ रुपए, छाछ 15 सौ रुपए और लस्सी 15 सौ, इसके अलावा ४४० लोगों को पोहा-जलेबी और चाय का 15 हजार 400 रुपए का भुगतान किया गया। नाश्ता व चाय सिर्फ परोसने पर 4 हजार रुपए का भुगतान किया गया। वहीं मैहर केटर्स ने भोजन बिल में 13900 रुपए का नाश्ता शामिल किया है।

बैठक में चाय भी पी और लस्सी भी:

विवाह आयोजन से पूर्व 9अप्रैल को हुई बैठक में उपस्थित 145 लोगों के नाश्ता पानी पर 10 हजार 875 रुपए खर्च किए गए। बिल के अनुसार 75 रुपए में प्रति व्यक्ति को चाय, पानी, बिस्किट, समोसा, बड़ा व लस्सी परोसी गई। भुगतान पान भंडार संचालक को किया गया।

25 का टेंडर, 54 जंबो कूलर का भुगतान:

टेंडर के मुताबिक 25 जंबो कूलर लगाए जाने थे, बिल 54 जंबो कूलर के हिसाब से 64,800 रुपए का भुगतान हुआ। जबकि आयोजन स्थल पर लगभग एक दर्जन जंबो कूलर का ही उपयोग हुआ। वहीं साधारण कूलर 22 का किराया 11 हजार रुपए दिया गया।

विवाह संपन्न कराने वालों को दो पार्ट में भुगतान:

जनपद पंचायत ने 650 जोड़ों के विवाह को आधार मानकर विवाह सम्पन्न करवाने वाले संगठन को प्रति जोड़ा 450 रुपए दो पार्ट में भुगतान किया गया। पहली बार 300 रुपए और दूसरी बार 150 रुपए का भुगतान हुआ। खासबात यह कि कुल 647 जोड़ों में से 641 जोड़ों का हिन्दू रीति से विवाह, 6 मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया।

कुंड के लिए एक ट्राली ईंट, भुगतान दो ट्रॉली का:

विवाह के लिए गायत्री परिवार ने 342 कुंड दिए थे। वहीं शेष 305 कुंड चार-चार ईंट जमाकर बनाए गए। लगभग 3 सौ कुंड बनाए गए, जिसमें अधितकम 12 सौ ईंट का उपयोग हुआ। एक ट्राली में दो से ढाई हजार ईंट आती है। जबकि भुगतान दो ट्राली ईंट का 20 हजार रुपए और दो ट्राली मुरम तीन हजार रुपए कुल 23 हजार रुपए किया गया।

23 हजार को कराया 13 लाख का भोजन:

प्रत्येक जोड़े के साथ 20 लोगों को शामिल किया जाना था। इस हिसाब से 12940 लोग शामिल होने थे। अतिथियों, कर्मचारियों व नेताओं अन्य को मिलाकर १ हजार अतिरिक्त भी जोड़ लें तो संख्या करीब 14 हजार पहुंच रही। जनपद पंचायत ने बिल का भुगतान 23 हजार लोगों के भोजन के हिसाब से 13 लाख 63 हजार रुपए का किया है।

बिना जीएसटी बिल का भुगतान:

परासिया जनपद पंचायत ने सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में 647 जोड़ों का विवाह व निकाह कराया था। आयोजन के लिए कुल 38 लाख 82 हजार रुपए का बजट था। विवाह कार्यक्रम में उपयोगी कुछ सामग्री के बिलों का भुगतान बिना जीएसटी के कर दिया गया।

मामला पहुंचा विधान सभा में :

परासिया के सामूहिक विवाह के खर्च में गोलमाल का मामला अब विधान सभा तक पहुंच गया है। विधायक सोहन वाल्मिक ने विधान सभा में तारांकित प्रश्न में उक्त विषय उठाया। जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन में अनियमितता जांच की मांग की है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप संचालक ने 11 जुलाई को जपं सीईओ को पत्र लिखकर उक्त संबंधित समस्त जानकारी मांगी है। इससे पहले विधायक ने 22 मई और 6 जून को जपं सीईओ को पत्र लिखकर जानकारी मांगी थी।

इनका कहना है--

सम्मेलन में शामिल प्रत्येक जोड़े से आयोजन हेतु 6-6 हजार रुपए आयोजन समिति ने लिया, जिसका मनमाना खर्च किया गया। इसको लेकर संबंधित अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। इस मामले में विधानसभा स्तरीय जांच समिति से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

- सोहन वाल्मिक, विधायक, परासिया

सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन आयोजन के विषय में कार्यालय समय में ही कुछ कह सकेंगे।

- मोनिका झारिया, सीईओ जनपद पंचायत परासिया

(टेलीफोनिक संपर्क करने पर सीईओ ने कहा)

Created On :   17 July 2025 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story