Chhindwara News: जिले में यूरिया के लिए मचा हाहाकार, किसान परेशान, खाद की सप्लाई धीमी

जिले में यूरिया के लिए मचा हाहाकार, किसान परेशान, खाद की सप्लाई धीमी
  • मार्कफेड के वितरण केंद्र में सुबह से लग रही लंबी कतारें
  • महिलाएं भी खाद जुटाने का प्रयास कर रहीं
  • पूरे प्रदेश में मक्के का रकबा बढऩे से यूरिया की डिमांड बढ़ गई है।

Chhindwara News: जिले भर में यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है। खाद की सप्लाई धीमी होने और डिमांड बढऩे के कारण वितरण केंद्रों में सुबह से कतार लग रही है। पुरुष खेत में काम कर रहे हैं तो महिलाएं खाद जुटाने के लिए खरीदी केंद्रों में कतार में खड़ी हो रही हैं। पूरे जिले में खाद की उपलब्धता कम होने के कारण विभिन्न संगठन विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं।

गौरतलब है कि जिले में एक सप्ताह से यूरिया की किल्लत सामने आ रही है। अब तक 82 हजार 265 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। मौजूदा हालात यह है कि छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिले में सहकारी व निजी क्षेत्र में 4 हजार 200 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। पूरे प्रदेश में मक्के का रकबा बढऩे से यूरिया की डिमांड बढ़ गई है।

छिंदवाड़ा जिले में यूरिया की सप्लाई कम होने से किसानों को किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को जिले के अधिकांश खाद वितरण केंद्रों में यूरिया खत्म हो गई। जहां उपलब्ध है वहां किसानों की लम्बी कतारें देखने मिली। मार्कफेड के वितरण केंद्र में पुरुष किसानों के साथ महिलाएं भी खाद के लिए जूझती नजर आईं।

यूरिया खत्म, किसानों को चार दिन बाद के बांटे टोकन, 700 से ज्यादा किसान लौटाए

चौरई। मंगलवार को चौरई नगर के डबल लॉक केंद्र और विपणन केंद्र में यूरिया खत्म हो गई। यहां सात सौ से अधिक किसान यूरिया लेने के लिए पहुंचे थे। अधिकारियों ने जैसे तैसे किसानों को समझाते हुए 18 जुलाई का टोकन वितरण करवाया। दोनों नकद बिक्री केंद्रों में यूरिया खत्म होने के बोर्ड लगा दिए हैं। पीडि़त किसान रामभरोस ने बताया कि इस समय मक्के की फसल को यूरिया की सबसे ज्यादा जरूरत हैं। तीन दिन से चक्कर काटने के बाद भी यूरिया नहीं मिल।

खाद के लिए गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन

जुन्नारदेव। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जुन्नारदेव के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गोंगपा नेताओं ने किसानों को यूरिया, डीएपी, कीटनाशक दवा की आपूर्ति सुनिश्चित करने और यूरिया वितरण में व्यापारी की मनमानी पर कार्रवाई करने की मांग की। 7 दिनों के भीतर यूरिया उपलब्ध नहीं कराने पर कृषि मंत्री का पुतला दहन करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर पार्टी के गनपत धुर्वे, रामचरन उईके, प्रकाश कुमरे, सावन धुर्वे, अशोक अहाके सहित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दोनों जिले में खाद की उपलब्धता

खाद निजी सहकारी

यूरिया 639 3,570

सुपर फास्फेट 5,543 8,666

एमओपी 267 1,571

डीएपी 361 1,015

एनपीके 2,330 3,150

(नोट: कृषि विभाग से मिली जानकारी अनुसार)

इनका कहना है

जिले को 3 रैक यूरिया आवंटित की गई, आगामी दिनों में जिले को 6 हजार मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध हो जाएगी। किसानों से अपील है कि यूरिया के विकल्प के रूप में नैनो यूरिया का उपयोग भी लाभदायक है।

- जितेंद्र सिंह, डीडीए

Created On :   16 July 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story