- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कॉम्बिंग गश्त..पुलिस ने एक रात में...
Chhindwara News: कॉम्बिंग गश्त..पुलिस ने एक रात में 145 वारंटियों को दबोचे, 165 बदमाशों से की पूछताछ

- कॉम्बिन गश्त के दौरान मोहखेड़ पुलिस ने सबसे अधिक 13 वारंटियों को पकड़ा है।
- पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों से 190 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।
- आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Chhindwara News: जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने पुलिस टीमें लगातार कॉम्बिंग गश्त कर रही है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात जिले के सभी थानों की टीमों ने कॉम्बिंग गश्त कर एक रात में 145 स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 165 गुंडे, बदमाशों, जिला बदर अपराधी और जेल से रिहा बदमाशों के घरों में दबिश देकर पूछताछ की गई।
एसपी अजय पांडे के निर्देश पर शनिवार रात जिले के अलग-अलग थाने की पुलिस टीम ने 40 स्थाई और 105 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा। इसके अलावा 98 गुंडे, 63 निगरानी बदमाश, जेल से रिहा 3 और एक जिला बदर आरोपियों से पूछताछ की गई। इसी के साथ 47 कबाड़ियों की चैकिंग की गई। वारंटियों की धरपकड़ कर रविवार को सभी को जेल दाखिल किया गया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने 10 गुम इंसान की तलाश कर उन्हें परिजनों के हवाले किया।
मोहखेड़ पुलिस ने 13 वारंटी पकड़े-
कॉम्बिन गश्त के दौरान मोहखेड़ पुलिस ने सबसे अधिक 13 वारंटियों को पकड़ा है। इनमें 5 स्थाई और 8 गिरफ्तारी वारंटी शामिल है। इसके अलावा अमरवाड़ा पुलिस ने 4 स्थाई और 8 गिरफ्तारी वारंटी को पकड़ा है। इसी तरह दमुआ पुलिस ने 4 स्थाई और 3 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने सबसे अधिक वारंटी पकड़ने वाली पुलिस टीमों को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। इधर हर्रई पुलिस ने चोरी के एक प्रकरण के दो हजार रुपए इनामी आरोपी नरसिंहपुर निवासी निलेश नामदेव को पकड़ा है।
190 लीटर अवैध शराब जब्त-
कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने 19 अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ की। पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों से 190 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एक रात में हुई कार्रवाई...
स्थाई वारंटी- 40
गिरफ्तारी वारंटी- 105
बदमाशों की चैकिंग- 165
आबकारी कार्रवाई- 19
कबाड़ियों की चैकिंग- 40
Created On :   14 July 2025 1:25 PM IST