- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ऑडियो को लेकर बवाल, हर्रई ब्लॉक...
Chhindwara News: ऑडियो को लेकर बवाल, हर्रई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने की जांच की मांग
- मामले को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है।
- पीड़ित का आरोप था कि आरोपियों ने उसके साथ अमानवीय हरकत भी की थी।
Chhindwara News: हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम तुईयापानी के आदिवासी युवक राजकुमार बट्टी के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। पीड़ित का आरोप था कि आरोपियों ने उसके साथ अमानवीय हरकत भी की थी। इस मामले को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है।
इसमें दो लोगों की चर्चा हो रही है कि मामले को तूल देने के लिए झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। इसी मुद्दे पर हर्रई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी उईके ने पुलिस से जांच की मांग की है।
6 जुलाई को हर्रई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी उईके ने हर्रई टीआई को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि घटना के संबंध में उसने 2 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि आशुतोष चौकसे से फोन पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि मामले को बड़ा बनाने अमानवीय हरकत के आरोप लगाए जा रहे है।
यही ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो को मुकेश भलावी द्वारा फर्जी बताया जा रहा है। इस ऑडियो की साइबर से जांच कराई जाए और मामले को तूल देने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाए।
रामजी उईके का कहना है कि ऑडियाे झूठी पाए जाने पर मुझ पर भी कठोर कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले में टीआई ओमेश मार्को का कहना है कि कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी उईके ने एक लिखित आवेदन दिया है, जांच की जा रही है।
Created On :   8 July 2025 1:32 PM IST