Chhindwara News: जिला अस्पताल..बायोमेडिकल वेस्ट से उठ रही दुर्गंध, यहां से गुजरना हुआ दूभर

जिला अस्पताल..बायोमेडिकल वेस्ट से उठ रही दुर्गंध, यहां से गुजरना हुआ दूभर
  • गायनिक वार्ड के पीछे सड़ रहा मेडिकल कचरा, प्रबंधन को कोई सरोकार नहीं
  • बायोमेडिकल वेस्ट उठाने वाली कंपनी को 250 बेड का भुगतान करना है जो कि नहीं किया जा रहा है।
  • अस्पताल प्रबंधन द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट उठाने ठेका दिया गया है।

Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट को गायनिक वार्ड के पिछले हिस्से में एकत्र किया जाता है। समय पर कचरा न उठने और पर्याप्त सफाई न होने से यहां गंदगी व दुर्गंध उठने लगी है। परिसर के इस हिस्से से मरीज, डॉक्टर और स्टाफ का गुजरना दूभर हो गया है। मरीजाें और स्टाफ को हो रही दिक्कतों से अस्पताल प्रबंधन को कोई सरोकार नहीं है।

बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट उठाने ठेका दिया गया है। ठेका कंपनी को लम्बे समय से पेमेंट न मिलने से मेडिकल कचरा समय पर नहीं उठ रहा। ऐसे में परिसर में मेडिकल कचरे का ढेर लग रहा है, जिससे दुर्गंध और गंदगी बजबजा रही है। इस समस्या के समाधान के लिए मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल प्रबंधन ने अभी तक कोई बेहतर कदम नहीं उठा रहा है।

सिम्स का पेमेंट रुकने से बनी अव्यवस्था-

मेडिकल कॉलेज से संबद्धता के बाद जिला अस्पताल में 650 बेड हो गए है। इसमें से जिला अस्पताल प्रबंधन के पास 450 बेड और मेडिकल कॉलेज के पास 250 बेड है। बायोमेडिकल वेस्ट उठाने वाली कंपनी को 250 बेड का भुगतान करना है जो कि नहीं किया जा रहा है। इस वजह से ईसीएस कंपनी द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट उठाने में हीला हवाली कर रही है।

क्या कहते हैं अधिकारी-

बायोमेडिकल वेस्ट उठाने का ठेका ईसीएस कंपनी के पास है। पेमेंट न होने से कंपनी काम में लापरवाही बरत रही है। समय पर बायोमेडिकल वेस्ट उठाने व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके अलावा सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ गायनिक वार्ड के टूटे दरवाजों की मरम्मत कराई जाएंगी।

- डॉ. हर्षवर्धन कुड़ापे, आरएमओ, जिला अस्पताल

Created On :   5 July 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story