- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अंतर्राज्यीय चोर गिरोह...गैस कटर...
Chhindwara News: अंतर्राज्यीय चोर गिरोह...गैस कटर मशीन से एटीएम काटने की फिराक में थी गैंग

- लोधीखेड़ा पुलिस को मिली सफलता, देशी कट्टे, चाकू और गैस कटर मशीन जब्त
- हरियाणा के पांच बदमाश गिरफ्तार
- पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गैस कटर से एटीएम काटकर रुपए लूटने वाले थे।
Chhindwara News: लोधीखेड़ा पुिलस को एटीएम में सेंधमारी करने वाली हरियाणा की गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस गैंग को पुलिस ने साईंखेड़ा से धोड़ाबोरगांव मार्ग पर एक एटीएम के समीप पकड़ा है। पूछताछ में सामने आया कि बदमाश एटीएम मशीन काटकर रुपए उड़ाने की फिराक में थे। आरोपियों से गैस कटर मशीन, देशी कट्टा, चाकू और लाइटर जब्त किया गया है। आरोपी जिस कार से थे उसे भी पुलिस ने जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया है।
पुिलस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पांच संदेहियों को धोड़ाबोरगांव के निजी शिक्षण संस्थान के पास लगे एटीएम के पास दिखे है। वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है। इस सूचना पर एक्शन लेते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पांचों संदेिहयों को पकड़ा था।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गैस कटर से एटीएम काटकर रुपए लूटने वाले थे। इन आरोिपयों में हरियाणा के जिला नूह निवासी 24 वर्षीय वसीम पिता मूसा खान, 28 वर्षीय फईमुद्दीन पिता रतीखां, 24 वर्षीय अरबाज पिता हाकमदीन खान, 30 वर्षीय हामिद पिता अशरफ खान और 40 वर्षीय तालीम पिता वशीर शामिल है। सभी आरोिपयों के खिलाफ धारा 310 (4), 310 (5), आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों से मशरुका जब्त किया-
एसपी सुंदर सिंह कनेश के निर्देश में एएसपी नीरज सोनी, एसडीओपी ब्रजेश भार्गव के मार्गदर्शन में दो पुिलस टीम गठित की गई थी। इस टीम ने आरोपियों के पास से 8 लाख 30 हजार का मशरुका जब्त किया है। इसमें एक देशी कट्टा, एक बिना नंबर की मारुती ब्रेजा कार, सफेद रंग की रेशम की रस्सी, एक गैस सिलेंडर जिसमें रेगुलेटर व गैस प्रेशर मीटर बाल्व और नोजल लगे दो रबर पाइप, एक लाईटर, एक लोहे का चाकू शामिल है।
इस टीम ने की धरपकड़ कार्रवाई-
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने वाली टीम में लोधीखेड़ा थाना प्रभारी एबी मर्सकोले, एसआई सुभाष भलावी, लेखराम पहाड़े, एएसआई रंजित सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक अजय रघुवंशी, भाग्यश्री धुर्वे, लाखन सिंह चाैहान, मनीष टेंभरे, रवि टेकाम शामिल है।
Created On :   15 July 2025 1:40 PM IST