Chhindwara News: 85 आवेदनों पर कलेक्टर ने की जनसुनवाई बारिश के बीच शिकायत लेकर पहुंचे आमजन

85 आवेदनों पर कलेक्टर ने की जनसुनवाई बारिश के बीच शिकायत लेकर पहुंचे आमजन
  • जनसुनवाई: बारिश के वजह से सिर्फ, एक पीड़ित पहुंचा शिकायत लेकर
  • कलेक्टर ने सर्वे कर आगे की प्रक्रिया तुरंत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
  • धरमटेकड़ी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित हुई।

Chhindwara News: मंगलवार को सुबह से जारी तेज बारिश के बीच जिले से भर से आए आमजन जनसुनवाई में शिकायत लेकर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के समक्ष पहुंचे। कलेक्ट्रेट सभागृह में हुई जनसुनवाई में 85 आवेदन कलेक्टर श्रीसिंह के समक्ष आए। इनमें जमीन का सीमांकन करने, पीएम जनमन आवास योजना का लाभ दिलाने, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, पात्रता पर्ची जारी करने, संबल योजना का लाभ दिलाने, भू-अधिकार पट्टा दिलाने, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने जैसे आवेदन शामिल थे।

प्रकरणों को नोट करते हुए कलेक्टर ने जिला अधिकारियों से तुरंत ही इनका निराकरण करने की हिदायत दी है। जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीसिंह के समक्ष रावनवाड़ाखास के लालदास पाल ने विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जाति प्रमाण पत्र बनवाने और चौरई के वार्ड नंबर11 के मदनलाल अहरवार ने आवेदक के निजी स्वामित्व एवं अधिपत्य की जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग कलेक्टर श्रीसिंह से की।

पीड़ित मदनलाल का कहना था कि उसके स्वामित्व की जमीन पर सालों से कब्जा किया गया है। शिकायत करने पर स्थानीय अधिकारी ध्यान तक नहीं देते हैं। इसी तरह ग्राम अर्जुनवाड़ी की श्रीमती गरीबा सांगोले ने घर में लगी आग व कृषि सामान के जलने पर मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की।

पीड़िता का कहना था कि आगजनी की घटना से घर का सामान खाक हो गया है। उसके पास गृहस्थी का भी सामान नहीं बचा है। अमरवाड़ा के ग्राम बन्धानी से आए घनश्याम ने वनभूमि पट्टा प्रदान करने की मांग कलेक्टर से की। जिस पर कलेक्टर ने सर्वे कर आगे की प्रक्रिया तुरंत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई: बारिश के वजह से सिर्फ, एक पीड़ित पहुंचा शिकायत लेकर

धरमटेकड़ी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित हुई। सुबह से तेज बारिश के चलते सिर्फ एक पीडि़त अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। एसपी अजय पांडे के समक्ष पीडि़त ने जमीन संबंधी समस्या रखते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। एसपी श्री पांडे ने संबंधित पुलिस अधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Created On :   9 July 2025 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story