- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी, गायनिक...
Chhindwara News: अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी, गायनिक पेशेंट के पलंग के आसपास टपक रहा बारिश का पानी

- वार्ड में जमा हो रहे बारिश के पानी में हाईरिस्क गर्भवती महिलाएं परेशान हो रही है।
- पुरानी बिल्डिंग में संचालित बर्थ वेटिंग होम की दुर्दशा, जवाबदार नहीं ले रहे सुध
Chhindwara News: जिला अस्पताल के नेत्र विभाग की पुरानी बिल्डिंग में संचालित बर्थ वेटिंग होम दयनीय हालात में है। बर्थ वेटिंग होम की छत जर्जर हो चुकी है, तेज बारिश का पानी छत से रिसकर भर्ती गर्भवती महिलाओं के पलंग के आसपास टपक रहा है। वार्ड का फर्श पूरी तरह से तरबतर है। दस बेड वाले वार्ड के अलावा नर्सिंग स्टेशन में भी बारिश का पानी भर रहा है।
बड़ी बात यह है कि यहां प्रसव पूर्व हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को रखा जाता है। अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी के चलते गर्भवती महिलाएं असुविधाओं के बीच इलाज करा रही है।
मरीजों के परिजनों के मुताबिक तेज बारिश के चलते छत से पानी टपक रहा है स्टाफ को बताने के बाद भी बारिश के पानी से बचाव का कोई समाधान नहीं किया गया है। फर्श पर पानी जमा होने से गर्भवती महिलाओं के फिसलकर गिरने का खतरा बना हुआ है।
तेज बारिश होने पर कई बार पलंग को ही यहां से वहां करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर इंचार्ज द्वारा बिल्डिंग के मेंटेनेंस के लिए पत्राचार किया गया है, लेिकन प्रबंधन द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया है।
छत पर नहीं बिछाई गई त्रिपाल-
सिविल सर्जन डॉ. नरेश गुन्नाडे ने पिछले दिनों चर्चा में कहा था कि बर्थ वेटिंग होम बिल्डिंग पुरानी है। छत से पानी आने की समस्या के समाधान के लिए बिल्डिंग की छत पर त्रिपाल बिछाई जाएगी, लेकिन प्रबंधन द्वारा अभी तक सुध नहीं ली गई। ऐसे में वार्ड में जमा हो रहे बारिश के पानी में हाईरिस्क गर्भवती महिलाएं परेशान हो रही है।
Created On :   8 July 2025 1:57 PM IST