Chhindwara News: खमारपानी चौकी पुलिस के हत्थे चढ़े मोटर चोर, 25 मोटर पंप जब्त

खमारपानी चौकी पुलिस के हत्थे चढ़े मोटर चोर, 25 मोटर पंप जब्त
  • पुलिस ने मोटर खरीदने वाले को भी बनाया आरोपी
  • इस गिरोह का एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Chhindwara News: खमारपानी चौकी पुलिस ने खेत से सबमर्सिबल मोटर पंप चोरी करने वाले एक गिरोह के दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोिपयों ने विगत दो सालों में अलग-अलग खेत के कुओं से 4 लाख 50 हजार रुपए कीमत के 25 मोटर पंप चोरी किए थे। पुिलस ने आरोपियों की निशानदेही पर 25 मोटरपंप जब्त किए हैं। दो मोटर पंप खरीदने वाले एक खरीदार को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। इस गिरोह का एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि टीम ने खमारपानी निवासी जितेन्द्र उईके को पकड़ा था। पूछताछ में उसने बताया कि दोस्त चुर्रेवानी लक्ष्मण मर्सकोले और खमारपानी निवासी राजकुमार नौरे के साथ मिलकर उसने 25 मोटर पंप चोरी किए हैं। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम दैनी से लगे जंगल में बनी झोपड़ी में छिपाकर रखी मोटर पंप जब्त की। दो मोटर पंप खरीदने वाले दैनी निवासी गोपाल उईके को भी आरोपी बनाया गया है।

आरोपी जितेन्द्र ने बताया कि वे चोरी की मोटर इकट्‌ठी कर नागपुर में बेचने की फिराक में थे ताकि वे एक बड़ी गाड़ी खरीद सके। पुलिस ने जितेन्द्र उईके, राजकुमार नौरे और गोपाल उईके को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं एक आरोपी लक्ष्मण फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मोटर पंप,चोरी में इस्तेमाल बाइक भी जब्त की है।

इस टीम ने आरोपियों को दबोचा

मोटर पंप चोरी के आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में खमारपानी चौकी प्रभारी एसआई रविन्द्र सिंह डोगरा, एएसआई रूपेश यादव, प्रधानआरक्षक पंकज नागदेवे, आरक्षक अंकित बघेल, धीरज सहबे, सुंदर बघेल शामिल हैं।

Created On :   17 July 2025 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story