- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- खाद की किल्लत..अमरवाड़ा में किसानों...
Chhindwara News: खाद की किल्लत..अमरवाड़ा में किसानों ने चक्काजाम कर किया प्रदर्शन

- अधिकारियों की समझाइश के बाद शांत हुआ मामला
- प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि यूरिया के लिए पिछले एक सप्ताह से आश्वासन दिया जा रहा है।
- यूरिया के लिए परेशान हो रहे किसानों ने मजबूरी में गुरुवार को चक्काजाम कर प्रदर्शन किया है।
Chhindwara News: अमरवाड़ा में खाद (यूरिया) न मिलने से आक्रोिशत किसानों ने गुरुवार सुबह चक्काजाम कर विराेध प्रदर्शन किया। हिसरसानी सहकारी समिति के बाहर सड़क जाम कर यूरिया लेने आई महिलाओं और किसानों ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। चक्काजाम की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि वे आधी रात से यूरिया के लिए लाइन लगाकर खड़े है, लेकिन सुबह उन्हें यूरिया देने से मना कर दिया गया। किसानों ने यूरिया वितरण में अनियमितताओं के आरोप भी लगाए है। अधिकारयों के सामने किसानों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि समय पर उन्हें यूरिया नहीं मिलेगी तो उनकी फसल खराब हो जाएगी।
मौके पर पहुंचे अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी हेमकरण धुर्वे, नगर निरीक्षक राजेंद्र सिंह धुर्वे, कृषि विभाग के अधिकािरओं ने ग्रामीणों का समझाइश देकर मामला शांत कराया और यूरिया आने पर सभी किसानों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
एक सप्ताह से मिल रहा आश्वासन-
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि यूरिया के लिए पिछले एक सप्ताह से आश्वासन दिया जा रहा है। पहले टोकन जारी किए जा रहे थे अब वह भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में फसल खराब होने की स्थिति में है। यूरिया के लिए परेशान हो रहे किसानों ने मजबूरी में गुरुवार को चक्काजाम कर प्रदर्शन किया है।
किसानों ने एसडीएम को सुनाई समस्या-
इधर यूरिया न मिलने से परेशान धसनवाड़ा, कुदवारी, कोसमी, बर्दिया, सालीवाड़ा, शारदाढाना और सुखारी के किसान गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। एसडीएम से मुलाकात कर किसानों ने अपनी समस्या से अवगत कराया। एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने किसानों का आश्वसान दिया है कि जल्द यूरिया की व्यवस्था कर वितरित की जाएगी।
Created On :   18 July 2025 1:20 PM IST