- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- चोरी का खुलासा...पुलिस के हत्थे चढ़ा...
Chhindwara News: चोरी का खुलासा...पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय चोर गिरोह, 9 आरोपी गिरफ्तार

- मोहगांव हवेली में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, जेवर जब्त
- खास बात यह है कि चोरी के इस वारदात में मोहगांव हवेली के दो लोग शामिल थे।
Chhindwara News: मोहगांव हवेली में 15 दिन पहले एक सूने आवास में चोरी की वारदात सामने आई थी। इस चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के बदमाशों को दबोचा है। गिरोह के 9 आरोिपयों की गिरफ्तारी कर चोरी का सामान जब्त किया गया है। खास बात यह है कि चोरी के इस वारदात में मोहगांव हवेली के दो लोग शामिल थे।
मुखबिर की सूचना पर स्थानीय आरोपियों से पकड़कर पूछताछ की थी। इसके बाद एक-एक कर 9 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। इनमें नर्मदापुरम की पारधी गैंग के सदस्य भी शामिल है।
मोहगांव हवेली के वार्ड नम्बर 15 निवासी विजय निमजे के घर में बीती 29 जून को चोरी हुई थी। विजय के भाई चंद्रप्रकाश के रिपोर्ट पर मामला कायम किया था। चोरों ने 3 नगर सोने के मंगलसूत्र, 4 सोने की नथनी, एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल और कुछ नगद राशि चुरा ले गए थे। एसपी सुंदर सिंह कनेश ने एएसपी नीरज सोनी, एसडीओपी ब्रजेश भार्गव और मोहगांव टीआई जितेन्द्र बघेल के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी।
पुलिस टीम में मोहगांव हवेली के दो आरोपियों समेत महाराष्ट्र और नर्मदापुरम के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी के बाद आराेपियों ने जेवर आपस में बांट लिए थे। चोरों से चोरी के जेवर, स्कॉर्पियो वाहन, दो बाइक और मोबाइल जब्त किए गए है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्थानीय दो लाेगों ने चोरों को बुलाकर निमजे के घर चोरी की है। इस आधार पर पुलिस ने मोहगांव निवासी विरेंद्र गोखे उर्फ दीन पंडित और चंद्रप्रकाश उर्फ चंदन डोडे को पकड़ा था। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल ली।
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र कामठी के काेलमाइंस कर्मचारी इरफान खान की मदद से चोरी की है। पुलिस ने इरफान को पकड़ पूछताछ की तो उसने बताया कि जिला नर्मदापुरम के सिवनी मालवा के पारछी गैंग के लीडर अभिषेक उर्फ अर्जुन राठौर, राजकुमार राठौर, एसपी कुमार सोलंकी, राजकुमार पाल और नागपुर रामटेक निवासी अनिल ठाकरे व देवेंद्र उर्फ गोलू कोठेकर के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को दबोचने वाली टीम
आरोपियों की गिरफ्तारी कर चोरी का खुलासा करने वाली टीम में टीआई जितेंद्र बघेल, एसआई नन्हेलाल मरावी, प्रधान आरक्षक विजय कुमरे, नंदकिशोर कावरे, आरक्षक मौसम शेंद्रे, मोहित, पुष्पेद्र सिंह, थाना पांढुर्ना से अशोक हरसुले, दीपक अडानी, नागपुर क्राइम ब्रांच से शैलेंद्र यादव एवं साइबर सेल से अखिलेश हिंगवे शामिल है।
Created On :   14 July 2025 1:33 PM IST