- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मेडिकल कॉलेज के मेस में मिली गंदगी,...
Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज के मेस में मिली गंदगी, कॉकरोच और कीड़े

- फूड टीम ने संचालक को थमाया नोटिस
- खाद्य पदार्थों के अलावा आरओ वॉटर का सैंपल लिया गया है।
- मेस से निकलने वाले वेस्ट मेटेरियल समय पर नहीं उठाया जा रहा था।
Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज स्थित बॉयस और गर्ल्स होस्टल में संचालित मेस में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की फूड टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेस में गंदगी, कॉकरोच, कीड़े घूमते मिले। मेस में गंदगी मिलने पर फूड टीम ने संचालक को नोिटस जारी किया है। इसके अलावा यहां से खाद्य सामग्री जब्त की गई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूपराम सनोडिया और गोपेश मिश्रा ने बताया कि मेस का संचालन रघुवीर मेस एंड केटर्स द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मेस में अत्यधिक गंदगी, अनाज भंडारण स्थल पर कॉकरोच, कीड़े घूमते मिले। इसके अलावा कर्मचारी गुटखा पान मसाला खाते मिले। मेस से निकलने वाले वेस्ट मेटेरियल समय पर नहीं उठाया जा रहा था।
जांच के दौरान दस्तवेजों में अनियमितताएं मिली। निरीक्षण टीम को देखकर संचालक द्वारा आनन फानन में साफ सफाई कराई जा रही थी। मेस और किचन में सफाई ना रखने पर फूड टीम ने संचालक को नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
आटा, दाल के अलावा टिफिन के भोजन का लिया सैंपल
फूड टीम द्वारा मेस में बनी दाल, सब्जी, चावल, रोटी के अलावा भंडारण में रखे अनाज का सैंपल जब्त किया है। खाद्य पदार्थों के अलावा आरओ वॉटर का सैंपल लिया गया है। यही पानी मेडिकल कॉलेज के छात्र पीते है। होस्टल में मातृछाया टिफिन सेंटर गुलाबरा से कई छात्रों के लिए टिफिन आता है।
टीम ने टिफिन के भोजन का भी सैंपल लिया है। सभी खाद्य पदार्थ जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   18 July 2025 1:34 PM IST