- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सीसी जारी करने के नाम पर रिश्वत...
Chhindwara News: सीसी जारी करने के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ाए उपयंत्री और रोजगार सहायक

- महिला सरपंच के जेठ ने की थी ईओडब्ल्यू को शिकायत, 65 हजार रुपए की थी मांग
- कार्रवाई के बाद नगर के रेस्ट हाउस में टीम ने कार्रवाई की।
- पंचायत में तीन महीने पहले सीसी रोड और नाली का निर्माण किया गया था।
Chhindwara News: जनपद पंचायत में चल रहे भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कारवाई हुई। शुक्रवार को तीन महीने पहले बनी सडक़ की सीसी जारी करने के नाम पर रिश्वत लेते हुए उपयंत्री और रोजगार सहायक को जबलपुर से आई ईओडब्ल्यू की टीम ने धर दबोचा। मामला ग्राम पंचायत खिरखिरी का है जहां सरपंच के जेठ ने ईओडब्ल्यू को शिकायत की थी।
शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार सुबह 4 वाहनों से आई ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश देकर उपयंत्री नीरज डेहरिया और रोजगार सहायक आशीष शर्मा को आवेदक लालजी सोलंकी से 25 हजार और रोजगार सहायक को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा।
कार्रवाई के बाद नगर के रेस्ट हाउस में टीम ने कार्रवाई की। टीम ने पंचायत का रिकॉर्ड भी जब्त किया है। उपयंत्री नीरज डेहरिया द्वारा पचास हजार रुपए और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी।
यह है मामला
आवेदक लालजी सोलंकी निवासी खिरखिरी ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर को 15 जुलाई को शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि उसके भाई की पत्नी आरती सोलंकी ग्राम पंचायत खिरखिरी की सरपंच हैं। पंचायत में तीन महीने पहले सीसी रोड और नाली का निर्माण किया गया था।
इसकी सीसी और कार्य पूर्णता कर मूल्यांकन के लिए जनपद पंचायत के उपयंत्री नीरज डेहरिया और पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। इस पर जांच के बाद शुक्रवार सुबह ईओडब्ल्यूू की टीम ने उपयंत्री नीरज डेहरिया को सिवनी रोड के पास से पकड़ा।
मुख्य मार्ग में की कार्रवाई, मचा हडक़ंप
ईओडब्ल्यू की टीम ने नगर के सिवनी रोड पर बंजारी माता मंदिर के पास ही दोनों कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा। बताया जाता हैं कि उपयंत्री अपने घर से निकलकर ऑफिस जा रहे थे, यहीं रोजगार सहायक आशीष शर्मा आया। उन्होंने कार रोककर आवेदक से जैसे ही रुपए लिए ईओडब्ल्यूू की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
ईओडब्ल्यू की कार से उपयंत्री और रोजगार सहायक को निकालकर अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गई। नीरज डेहरिया को 25 हजार और रोजगार सहायक को 5 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा गया।
ये रहे कार्रवाई में शामिल
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम में डीएसपी मनजीत सिंह, निरीक्षक प्रेरणा पांडे, मोमेंद्र मर्सकोले, सगीर खान, सुमित पांडे, निरीक्षक भूमिश्वरी चौहान, जसलीन कौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Created On :   19 July 2025 1:29 PM IST